• English
  • Login / Register

कल लॉन्च होगी नई होंडा सिटी

संशोधित: फरवरी 13, 2017 01:54 pm | rachit shad | होंडा सिटी 4th जनरेशन

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय कार बाजार में होंडा सिटी किसी पहचान मोहताज नहीं है। अपने सेगमेंट में होंडा सिटी लंबे वक्त तक बेस्ट सेलिंग कार रही है, हालांकि पिछले कुछ समय से इसकी मांग में कमी आई है, यही वजह है कि होंडा ने इसे अपडेट करने का फैसला लिया है। नई सिटी को मंगलवार यानी 14 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा।  

क्या खासियतें समाई है नई होंडा सिटी में जानेंगे यहां...

डिजायन

शुरूआत करते हैं डिजायन से... फेसलिफ्ट सिटी के अगले हिस्से पर सबसे ज्यादा काम हुआ है, इसकी फ्रंट ग्रिल पहले से बड़ी और एयरडैम पहले से ज्यादा चौड़े हैं। नई सिटी के हैडलैंप यूनिट में भी बदलाव हुए हैं, इस में नए एलईडी हैडलैंप्स को एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिया गया है। फॉग लैंप्स में भी एलईडी बल्ब इस्तेमाल हुए हैं। इसका अगला बम्पर भी नया है। साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ स्पॉइलर पर एलईडी ब्रेक लाइट और एलईडी टेल लाइटें दी गई हैं। पिछले बम्पर के डिजायन में भी कुछ बदलाव हुए हैं।

केबिन

यहां भी कुछ नए बदलाव हुए हैं। नई सिटी में नेविगेशन, मिररलिंक, वॉइस रिकग्निशन और रियर व्यू कैमरा सपोर्ट करने वाला 7 इंच का नया टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसकी स्टोरेज क्षमता 1.5 जीबी है। नई सिटी में टच फंक्शन वाली सनरूफ दी गई है, यह छूते ही खुल और बंद हो जाती है। इस में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमैटिक वाइपर, छह एयरबैग (ड्यूल फ्रंट, साइड और कर्टन,) क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स और इंटीरियर एलईडी लाइट भी मिलेंगी।

वेरिएंट लिस्ट

नई सिटी पांच वेरिएंट एस, एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में मिलेगी। इसका एंट्री लेवल वेरिएंट एस होगा, यह केवल पेट्रोल इंजन में ही आएगा। एस वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलेगा। वी और वीएक्स (पेट्रोल) वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा, जबकि टॉप वेरिएंट जेडएक्स में केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

इंजन

इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा, इस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएंगे। पेट्रोल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-वीटेक इंजन मिलेगा, जो 119 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क देगा। डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का आई-डीटेक इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा।

कीमत और मुकाबला

कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली हैं, अटकलें हैं कि यह मौजूदा सिटी से 20 हजार से 30,000 रूपए महंगी हो सकती है। संभावना है कि इसकी शुरूआती कीमत करीब 9 लाख रूपए होगी, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 13 लाख रूपए से ऊपर जा सकती है। इसका मुकबला मारूति सुज़ुकी सियाज़, फॉक्सवेगन वेंटो और हुंडई वरना से होगा।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी 4th जनरेशन पर अपना कमेंट लिखें

7 कमेंट्स
1
r
ramesh chandra budek
Feb 13, 2017, 5:28:26 PM

great look

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    r
    ramesh chandra budek
    Feb 13, 2017, 5:27:52 PM

    price pls

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      m
      manish
      Feb 13, 2017, 4:21:24 PM

      maruti

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        ट्रेंडिंग सेडान कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience