• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट टोयोटा कोरोला एल्टिस लॉन्च, कीमत 15.87 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: मार्च 15, 2017 08:16 pm । rachit shadटोयोटा कोरोला एल्टिस

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा ने फेसलिफ्ट कोरोला एल्टिस को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 15.87 लाख रूपए से शुरू होती है, जो 19.91 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला नई हुंडई एलांट्रा और स्कोडा ऑक्टाविया से होगा।

फेसलिफ्ट ऑक्टाविया के वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल डीज़ल
वेरिएंट कीमत वेरिएंट कीमत
जी (मैनुअल) 15.87 लाख रूपए डीजी (मैनुअल) 17.36 लाख रूपए
जी (सीवीटी) 17.52 लाख रूपए --- ---
जीएल (मैनुअल) 18.30 लाख रूप्ए डीजीएल (मैनुअल) 19.05 लाख रूपए
वीएल (सीवीटी) 19.91 लाख रूपए --- ---

नई कोरोला एल्टिस के डिजायन में कुछ नए बदलाव हुए है, जो इसे पहले से ज्यादा शार्प और आकर्षक बनाते हैं। नई कोरोला एल्टिस में आगे की तरफ नया स्पोर्टी बम्पर, नई ग्रिल, एलईडी हैडलैंप्स और डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई है। साइड में 16 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ एलईडी टेललैंप्स दी गई है। केबिन काफी हद तक पुराने मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन यहां भी कुछ नए बदलाव देखे जा सकते हैं। केबिन फ्लेक्सन कलर थीम में है। इंस्ट्रूमेंट पैनल नया है और डैशबोर्ड पर सोफ्ट-टच मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। सुरक्षा के लिए इस में 7 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस और ईबीडी के साथ ब्रेक असिस्ट दिया गया है।

नई टोयोटा कोरोला एल्टिस में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर का इंजन लगा है, जो 140 पीएस की पावर और 173 एनएम का टॉर्क देता है। पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। डीज़ल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है, यह 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

नई कोरोला एल्टिस में फैंटम ब्राउन कलर का विकल्प भी जोड़ा गया है, अब तक यह व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सिल्वर मिका मैटेलिक, शैम्पेन मिका मैटेलिक, ग्रे मैटेलिक, सुपर व्हाइट और सलेस्चल ब्लैक कलर में ही मिलती थी।

was this article helpful ?

टोयोटा कोरोला एल्टिस पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience