• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू एक्स-6 को टक्कर देगी ये नई रेंज़ रोवर

प्रकाशित: जून 15, 2016 03:48 pm । nabeelलैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 2015-2020

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

बीएमडब्ल्यू की एक्स-6 एसयूवी को खूबसूरती देता है इसका ऊंचा कद और पीछे की तरफ दी गई स्लोपिंग रूफलाइन। एक्स-6 के इस डिजायन ने एसयूवी-कूपे का ट्रेंड शुरू किया। इसी डिजायन पर मर्सिडीज़ बेंज़ ने जीएलई कूपे को बनाया और अब लैंड रोवर भी इस डिजायन थीम को अपनाने वाली कंपनियों में शुमार होने जा रही है। कंपनी की नई रेंज़ रोवर एसयूवी को इस कूपे स्टाइल से नवाज़ा गया है। इस रेंज़ रोवर स्पोर्ट कूपे को हाल ही में यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। नई रेंज़ रोवर एसयूवी-कूपे को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।

नई रेंज़ रोवर का डिजायन लैंड रोवर की डिज़ायन थीम से मिलता-जुलता है। इसमें स्वैप्ट बैक हैडलैंप्स, आयताकार ग्रिल, क्लैमशेल बोनट और चौड़ा एयरडैम देखने को मिलेगा। यह डिस्कवरी स्पोर्ट से मिलती-जुलती होगी। पीछे की तरफ नए डिजायन में टेलगेट में फिट हुई विंडस्क्रीन, रैप-अराउंड स्टाइल के टेललैंप्स और चौड़े व्हील आर्च देखने को मिलेंगे। इन बदलावों के साथ यह सबसे अच्छी दिखने वाली लैंड रोवर एसयूवी होगी।

बोनट के नीचे इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा होगा। इसके अलावा 3.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी-6 इंजन भी आ सकता है। डीज़ल वर्जन में वी-6 इंजन और 5.0 लीटर का सुपरचार्ज्ड वी-8 इंजन मिल सकता है। इस इंजन की ताकत 557 पीएस होगी।

जगुआर-लैंड रोवर के पास फिलहाल कूपे स्टाइल की स्लोपिंग रूफ लाइन वाली एफ-पेस एसयूवी मौजूद है। इस डिज़ायन की वजह से लैंड रोवर में पीछे की तरफ मौजूद सीटों पर हैडरूम और लगेज़ स्पेस की कमी हो सकती है। हालांकि इसकी साफ तस्वीरें सामने आने के बाद ही पता चलेगा कि डिजायन के अलावा इस्तेमाल में भी यह बाकी लैंड रोवर एसयूवी जितनी दमदार और प्रैक्टिकल है या नहीं।

यह भी पढ़ें : रेंज रोवर ईवोक के लिमिटेड एडिशन से हटा पर्दा

सोर्सः ऑटोएक्सप्रेस यूके

was this article helpful ?

लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience