भारत में लॉन्च हुई लैम्बॉर्गिनी यूरूस, कीमत तीन करोड़ रूपए
प्रकाशित: जनवरी 11, 2018 01:28 pm । dhruv attri । लैम्बॉर्गिनी यूरूस
- 29 व्यूज़
- Write a कमेंट
लैम्बॉर्गिनी की सुपर एसयूवी यूरूस भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत तीन करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसका मुकाबला बेंटले बेंटेएगा, पोर्श क्यान, रेंज रोवर एसवी ऑटोबायोग्राफी और लेक्सस एलएक्स से होगा।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस में 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बाेचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 641 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसकी टॉप स्पीड 305 किमी प्रति घंटा है। कंपनी का दावा है कि 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.6 सेकंड लगेंगे।
लैम्बॉर्गिनी यूरूस में छह ड्राइविंग मोड स्ट्राडा, टेरा (ऑफ-रोड), नेवा (स्नो), स्पोर्ट, कॉर्सा और साबिया (सेंड) दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में कार्बन सिरेमिक ब्रेक दिए गए हैं, जो 100 की रफ्तार पर ब्रेक लगाने पर 33.7 मीटर के दायरे में एसयूवी को रोक देंगे। राइडिंग के लिए लैम्बॉर्गिनी यूरूस में 21 इंच के व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वही 23 इंच के व्हील को ऑप्शनल रखा गया है।
- Renew Lamborghini Urus Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful