Login or Register for best CarDekho experience
Login

लैम्बॉर्गिनी हुराकैन टेक्निका भारत में हुई लॉन्च, कीमत 4.04 करोड़ रुपये

प्रकाशित: अगस्त 25, 2022 02:49 pm । सोनूलैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ

लैम्बॉर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका को भारत में लॉन्च किया है। यह हुराकैन सीरीज का नया मॉडल है। इसकी प्राइस 4.04 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

टेक्निका में हार्डकोर एसटीओ और ईवी आरडब्ल्यूडी का मिक्स कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें कुछ डिजाइन एलिमेंट्स नए भी हैं जो इसे इन दोनों से अलग दिखाते हैं जिनमें नया फ्रंट बंपर और बड़े एयर कर्टेन शामिल है। इसके कुछ स्टाइल एलिमेंट्स लैम्बॉर्गिनी टेरजो मिलेनियो कॉन्सेप्ट से इंस्पायर्ड हैं।

इसमें विंडस्क्रीन और बोनट के बीच एक नई रेक दी गई है जो चेनल एयर में मदद करती है। इसके बोनट की बात करें तो इसे कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है जो हुराकैन टेक्निका का वजन कम रखने में मदद करता है।

पीछे की तरफ टेक्निका में फिक्सड रियर विंग दिए गए हैं जो ईवीओ आरडब्ल्यूडी से ज्यादा डाउनफोर्स हैं जबकि एसटीओ के कंपेरिजन में ये थोड़े साधारण हैं। इसमें हेक्सागोनल टेलपाइप और नया रियर बंपर भी दिया गया है।

लैंबॉर्गिनी ने हुराकैन टेक्निका में एसटीओ वाला 5.2 लीटर वी10 नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है, हालांकि इसमें इसे री-ट्यून करके दिया गया है जिससे यह 640 पीएस की पावर और 560 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

हुराकैन टेक्निका को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 3.2 सेकंड लगते हैं। इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें एसटीओ की तरह रियर व्हील स्टीयरिंग भी दिया गया है।

हुराकैन टेक्निका में लैम्बॉर्गिनी इंटीग्रेटेड व्हीकल डायनामिक्स सिस्टम (एलडीवीआई) दिया गया है जो कई ड्राइवर असिस्ट और एक्टिव एयरो एलिमेंट्स को मैनेज करता है। इसमें खुद का मॉडल स्पेसिफिक परफॉर्मेंस ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम (पी-टीसीएस) भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लैम्बॉर्गिनी एवेंटाडोर अल्टीमे भारत में लॉन्च

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1066 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

लैम्बॉर्गिनी ह्यूराकन ईवीओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगकूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत