किया सॉनेट कल होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:24 pm | सोनू | किया सोनेट 2020-2024
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
किया सॉनेट सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की पहली पेशकश है।
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- सॉनेट छह वेरिएंट एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस और जीटीएक्स प्लस में मिलेगी।
- इसे हुंडई वेन्यू वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इंजन भी इसमें वेन्यू वाले ही मिलेंगे।
- इसमें सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
- इस किया कार की कीमत 6.60 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
किया सोनेट लॉन्च के लिए तैयार है, भारत में इस कार को कल यानी 18 सितंबर 2020 को पेश जाएगा। देश में यह कंपनी की सेल्टोस और कार्निवल के बाद तीसरी जबकि सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहली कार होगी। यह दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन में मिलेगी, जिनके कई सब-वेरिएंट भी होंगे। टेक लाइन में एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस जबकि जीटी लाइन में जीटीएक्स प्लस सब-वेरिएंट का ऑप्शन मिलेगा।
सॉनेट को हुंडई वेन्यू वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, हालांकि इसकी डिजाइन इससे अलग है। इसमें किया की टाइगर नोज ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर डे-टाइम रनिंग लाइटें और एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, वहीं पीछे की तरफ कनेक्टड टेललैंप दिए गए हैं। किआ की इस छोटी एसयूवी कार की लंबाई और व्हीलबेस हुंडई वेन्यू के बराबर है, जबकि इसकी चौड़ाई और ऊंचाई वेन्यू से क्रमशः 20 मिलीमीटर और 37 मिलीमीटर ज्यादा है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी हुंडई कार से 15 मिलीमीटर ज्यादा है।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट की एसेसरीज से जुड़ी जानकारी आई सामने
वेन्यू और सॉनेट की साइज की पूरी जानकारी यहां देखेंः-
हुंडई वेन्यू |
किया सोनेट |
|
लंबाई |
3995 मिलीमीटर |
3995 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1770 मिलीमीटर |
1790 मिलीमीटर (+20 मिलीमीटर) |
ऊंचाई |
1605 मिलीमीटर |
1642 मिलीमीटर (+37 मिलीमीटर) |
व्हीलबेस |
2500 मिलीमीटर |
2500 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस |
190 मिलीमीटर |
205 मिलीमीटर (+15 मिलीमीटर) |
सोनेट में काफी सारे फीचर सेल्टोस एसयूवी वाले दिए गए हैं। इस लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एयर प्यूरिफायर, बोस साउंड सिस्टम, मूड लाइटिंग और वेंटिलेटेड सीटें आदि शामिल हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इस कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर दिए गए हैं।
किआ सोनेट के इंजन स्पेसिफिकेशन की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2 लीटर पेट्रोल |
1.5 लीटर डीजल एमटी/एटी |
|
पावर |
120 पीएस |
83 पीएस |
100 पीएस/ 115 पीएस |
टॉर्क |
172 एनएम |
115 एनएम |
240 एनएम/ 250 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड आईएमटी/ 7-स्पीड डीसीटी |
5-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी |
माइलेज |
18.2 किलोमीटर प्रति लीटर (आईएमटी)/ 18.3 किलोमीटर प्रति लीटर (डीसीटी) |
18.4 किलोमीटर प्रति लीटर |
24.1 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी)/ 19 किलोमीटर प्रति लीटर (एटी) |
सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में सॉनेट इकलौती कार है जिसमें डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।
किया सोनेट की प्राइस का अभी खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी की कीमत 6.60 लाख रुपये से 12.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और अपकमिंग टोयोटा अर्बन क्रूजर से होगा।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट के वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने