किया सॉनेट की एसेसरीज से जुड़ी जानकारी आई सामने, 18 सितंबर को होगी लॉन्च
संशोधित: सितंबर 18, 2020 02:26 pm | सोनू
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (18/09/2020) : किया सोनेट भारत में लॉन्च हो गई है, इसकी कीमत 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
- एसेसरीज में टेललैंप और फॉग लैंप पर क्रोम गार्निश शामिल की गई है।
- फॉक्स हूड और फ्रंट साइड वेंट भी गार्निश के साथ मिलेंगे।
- एसेसरीज की पूरी जानकारी 18 सितंबर को लॉन्च के समय मिलेगी।
किया सॉनेट को भारत में 18 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। देश में यह कंपनी की तीसरी और सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में पहली कार होगी। इस अपकमिंग कार से जुड़ी कई जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। अब इसके एक्ससेरीज से जुड़ी कुछ जानकारी मिली है।
किआ सॉनेट को स्टाइलिश और प्रीमियम टच देने के लिए इसमें काफी जगह क्रोम गार्निश का इस्तेमाल किया जाएगा। ऑफिशियल एसेसरीज के तौर पर इसमें ग्लॉसी ब्लैक फॉक्स हूड वेंट और फ्रंट व्हील के पीछे की तरफ क्रोम फिनिश साइड वेंट दिए जाएंगे। इन एक्ससेरीज की बदौलत सोनेट का डिजाइन काफी स्पोर्टी नजर आएगा, हालांकि इसमें व्हील आर्क के पीछे की तरफ दिए गए फेक वेंट जरूरी नहीं हर किसी को पसंद आए। वहीं व्हाइट किया सोनेट पर दिया गया ब्लैक बंपर गार्ड भी काफी अच्छा लगता है।
यह भी पढ़ें : क्या किया सॉनेट की प्राइस हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगी कम? जानिए यहां
क्रोम गार्निश एसेसरीज को ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से डोर वाइजर, फ्रंट फॉग लैंप, आउट साइड रियर व्यू मिरर, डोर सिल्स, टेललैंप, बूट लिड, रियर रिफ्लेक्टर और व्हील आर्क पर यूज कर सकेंगे। वहीं एक्ससेरीज के रूप में डोर हैंडल पर भी क्रोम गार्निश का प्रयोग किया जा सकेगा। सोनेट की एसेसरीज लिस्ट में रग्ड लुकिंग साइड स्टेप और ब्रांडेड मेटल प्लेट डोर सिल्स भी शामिल हैं। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लॉन्च के वक्त कंपनी इस कार को और भी कई एक्ससेरीज के साथ पेश करेगी।
किया सोनेट को भारत में दो वेरिएंट टेक लाइन और जीटी लाइन में पेश किया जाएगा और ये दोनों वेरिएंट कई सब-वेरिएंट के साथ आएंगे। इसे 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा। किया सोनेट की प्राइस 6.6 लाख रुपये से 12.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा।
यह भी पढ़ें : किया सॉनेट में मिलेंगे सेल्टोस वाले ये फीचर, जानिए इनके बारे में सबकुछ