किया केरेंस से उठा पर्दा, 6 और 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ 2022 में होगी लॉन्च
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2021 03:00 pm । भानु । किया केरेंस
- 2.1K Views
- Write a कमेंट
- पतले एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स, 16 इंच अलॉय व्हील्स और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें
- 2 टोन केबिन लेआउट के साथ डैशबोर्ड पर लगा होगा टचस्क्रीन
- 10.25-इंच टचस्क्रीन, एंबियंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे इसमें
- 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है प्राइस
किया मोटर्स ने अपनी नई मिड साइज 3 रो एसयूवी कार केरेंस से पर्दा उठा दिया है। इस कार को हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो इसकी तर्ज पर 6 और 7 सीटर लेआउट में पेश की जाएगी।
अल्कजार हुंडई की क्रेटा एसयूवी पर बेस्ड है जिसमें उसी की डिजाइन फिलोसॉफी का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि किआ ने इससे अलग एप्रोच रखते हुए केरेंस को सेल्टोस से थोड़ी अलग डिजाइन दी है। इसके फ्रंट में एंगुलर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं जिनके नीचे ही हेडलाइट क्लस्टर दिया गया है। बॉडी क्लैडिंग से इसे काफी दमदार लुक मिल रहा है और साथ ही इसमें 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और बंपर पर चंकी क्रोम बार दिया गया है। किआ ने केरेंस में दिए जाने वाले तीन कलर ऑप्शंस से भी पर्दा उठाया है जिनमें स्पार्कलिंग सिल्वर, मॉस ब्राउन और इंपीरियल ब्लू शामिल हैं।
इस कार के केबिन में 2 टोन लेआउट दिया गया है। साथ ही इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और एक एयर प्योरिफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैंं। इसके अलावा इसमें सनरूफ, 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस नए किआ मॉडल में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: किया केरेंस का बेस मॉडल टेस्टिंग के दौरान आया नज़र, अल्कजार से सस्ती हो सकती है ये कार
कंपनी ने इसमें दिए जाने वाले इंजन ऑप्शंस से तो पर्दा नहीं उठाया है, मगर माना जा रहा है कि किया केरेंस में हुंडई अल्कजार वाले 2.0 लीटर पेट्रोल (159पीएस/191एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) दिए जा सकते हैं। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। चूंकि ये फैमिली ओरिएंटेड कार है, ऐसे में इसमें सेल्टोस वाले 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलने की संभावना काफी कम है। हालांकि इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट नाम के तीन ड्राइविंग मोड्स भी मिलेंगे।
इस किआ एसयूवी कार को 2022 के पहले क्वार्टर तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी शुरूआती प्राइस 15 लाख रुपये तक रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी700 और टाटा सफारी से होगा।
यह भी पढ़ें: ये हैं बेस्ट थ्री रो एसयूवी कारें जो हर बजट में बैठेंगी फिट
0 out ऑफ 0 found this helpful