• English
  • Login / Register

किया एसपी2आई के इंटीरियर का स्कैच हुआ जारी

प्रकाशित: मई 23, 2019 03:53 pm । भानुकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 509 Views
  • Write a कमेंट

Kia SP2i

किया मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी यहां सबसे पहले कॉम्पैक्ट एसयूवी उतारेगी। कंपनी ने इसे एसपी2आई कोडनेम दिया है। कुछ समय पहले कंपनी ने इसके एक्सटीरियर के स्कैच जारी किए थे, अब कंपनी ने कार के इंटीरियर के स्कैच जारी किए हैं।

Kia SP2i

स्कैच के मुताबिक कार का केबिन ड्यूल-टोन ब्लैक ब्राउन कलर डिजाइन लिए होगा। जबकि लीक हुई तस्वीरों में ऑल ब्लैक कलर की इंटीरियर थीम देखी गई थी।

Kia SP Concept

इसमें फ्लोटिंग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। मर्सिडीज भी अपनी नई कारों में कुछ ऐसे ही फ्लोटिंग इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम की पेशकश कर रही है। इसमें 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो सेगमेंट में सबसे बड़ा होगा। वर्तमान में निसान किक्स में दिया गया 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साइज के लिहाज से सेगमेंट में सबसे बड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया मोटर्स की कॉम्पैक्ट एसयूवी सोल में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें दो भागों में बंटी स्क्रीन दी गई है। इससे काफी सारे फंक्शन को कंट्रोल किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी यह सिस्टम एसपी2आई कार में भी दे सकती है। साथ ही एसपी2आई में हुंडई वेन्यू की तरह कनेक्टेड टेक्नोलॉजी फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।

Kia SP2i

इस अपकमिंग एसयूवी में किया मोटर्स की मूड लाइटिंग के साथ इंफिनिटी ऑडियो या हरमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम दिया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध किया मोटर्स की कुछ कारों में एंबियंट लाइटिंग और म्यूजिक सिंक जैसे फीचर दिए गए हैं। कार के सेंट्रल कंसोल पर लाइटिंग मोड को कंट्रोल करने के लिए नॉब दिया गया है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कलर स्क्रीन दी गई है जो 7 इंच की नजर आ रही है।

Kia SP2i

किया मोटर्स, एसपी2आई में क्लाइमेट कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, इलेक्ट्रिक पार्क ब्रेक, हैडअप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ लैदर अपहोल्स्ट्री और स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे फीचर दे सकती है। इनके अलावा अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें अडेप्टिव क्रुज़ कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हिल डिसेंट कंट्रोल और फोर व्हील ड्राइव जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। हालांकि, समय आने पर ही मालूम चलेगा कि कार के प्रॉडक्शन मॉडल में इनमें से कौनसा फीचर दिया जाएगा।

किया मोटर्स ने पुष्टि करते हुए कहा है कि एसपी2आई की प्राइस 10 लाख से 16 लाख रुपए के बीच रखी जाएगी। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को 20 जून 2019 को दुनिया के सामने पेश करेगी। एसपी2आई के प्रोडक्शन मॉडल को टस्कर या ट्रेलस्टर नाम से उतारा जा सकता है।  इसका मुकाबला मारुति एस क्रॉस, हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो कैप्चर और रेनो डस्टर से होगा। किया मोटर्स की इस अपकमिंग कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 1.5 लीटर बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया जा सकता है।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान पहली बार नज़र आया किया एसपी2आई का इंटीरियर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
s
shivaprasad
May 24, 2019, 4:49:21 PM

I want to buy Kia sp

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience