• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान पहली बार नज़र आया किया एसपी2आई का इंटीरियर

संशोधित: मई 20, 2019 10:10 am | nikhil | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 319 Views
  • Write a कमेंट

भारत में किया मोटर्स की पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) एसयूवी होगी। यह एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हाल ही में, कंपनी ने इसके आधिकारिक स्केच को साझा किया था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। एक बार फिर, मुंबई में एसपी2आई के टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। हालांकि, यह पहली बार था जब कार के इंटीरियर की झलक मिल पाई है।  

एसपी कॉन्सेप्ट में दिए गए ड्यूल टोन इंटीरियर (ब्राउन-ब्लैक) के विपरीत, कार के टेस्टिंग मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन नज़र आया। एसपी कॉन्सेप्ट में किसी मर्सिडीज-बेंज कार की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बगल में बड़ी एलसीडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई थी। उम्मीद थी की कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में ट्विन-स्क्रीन वाला यह सेटअप देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एसपी2आई में भी कॉन्सेप्ट कार की तरह बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पारम्परिक डिज़ाइन वाला हो सकता है। हालांकि इसमें डिजिटल मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा, डैशबोर्ड के ऊपरी सिरे पर कर्व-ग्लास दिया गया है, जो हैड-अप डिस्प्ले यूनिट हो सकती है। वहीं, एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल में हैड-अप डिस्प्ले नहीं दी गई थी।  

कार में एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट वाले अलॉय व्हील दिए गए थे। फ्रंट व्हील के इन अलॉय में रेड कलर का ब्रेक कैलिपर दिया गया है। इसके सिवा, कार में रूफरेल भी दिए गए है। कार के अन्य हिस्सों को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। लेकिन, हाल ही में जारी हुए स्केच के चलते हमे कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में अंदाजा लग चुका है। 

किया मोटर्स ने अब तक एसपी2आई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी 20 जून को कार के प्रोडक्शन को पेश कर सकती है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि इसे 10 लाख रुपए से 16 रुपए रुपए की प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में किया एसपी2आई का मुकाबला हुंडई क्रेटामारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और रेनो कैप्चर से होगा।   

यह भी पढ़ें: किया एसपी2आई का ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू

भारत में किया मोटर्स की पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) एसयूवी होगी। यह एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हाल ही में, कंपनी ने इसके आधिकारिक स्केच को साझा किया था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। एक बार फिर, मुंबई में एसपी2आई के टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। हालांकि, यह पहली बार था जब कार के इंटीरियर की झलक मिल पाई है।  

एसपी कॉन्सेप्ट में दिए गए ड्यूल टोन इंटीरियर (ब्राउन-ब्लैक) के विपरीत, कार के टेस्टिंग मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन नज़र आया। एसपी कॉन्सेप्ट में किसी मर्सिडीज-बेंज कार की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बगल में बड़ी एलसीडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई थी। उम्मीद थी की कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में ट्विन-स्क्रीन वाला यह सेटअप देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एसपी2आई में भी कॉन्सेप्ट कार की तरह बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पारम्परिक डिज़ाइन वाला हो सकता है। हालांकि इसमें डिजिटल मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा, डैशबोर्ड के ऊपरी सिरे पर कर्व-ग्लास दिया गया है, जो हैड-अप डिस्प्ले यूनिट हो सकती है। वहीं, एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल में हैड-अप डिस्प्ले नहीं दी गई थी।  

कार में एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट वाले अलॉय व्हील दिए गए थे। फ्रंट व्हील के इन अलॉय में रेड कलर का ब्रेक कैलिपर दिया गया है। इसके सिवा, कार में रूफरेल भी दिए गए है। कार के अन्य हिस्सों को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। लेकिन, हाल ही में जारी हुए स्केच के चलते हमे कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में अंदाजा लग चुका है। 

किया मोटर्स ने अब तक एसपी2आई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी 20 जून को कार के प्रोडक्शन को पेश कर सकती है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि इसे 10 लाख रुपए से 16 रुपए रुपए की प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में किया एसपी2आई का मुकाबला हुंडई क्रेटामारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और रेनो कैप्चर से होगा।   

यह भी पढ़ें: किया एसपी2आई का ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू

भारत में किया मोटर्स की पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) एसयूवी होगी। यह एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हाल ही में, कंपनी ने इसके आधिकारिक स्केच को साझा किया था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। एक बार फिर, मुंबई में एसपी2आई के टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। हालांकि, यह पहली बार था जब कार के इंटीरियर की झलक मिल पाई है।  

एसपी कॉन्सेप्ट में दिए गए ड्यूल टोन इंटीरियर (ब्राउन-ब्लैक) के विपरीत, कार के टेस्टिंग मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन नज़र आया। एसपी कॉन्सेप्ट में किसी मर्सिडीज-बेंज कार की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बगल में बड़ी एलसीडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई थी। उम्मीद थी की कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में ट्विन-स्क्रीन वाला यह सेटअप देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एसपी2आई में भी कॉन्सेप्ट कार की तरह बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पारम्परिक डिज़ाइन वाला हो सकता है। हालांकि इसमें डिजिटल मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा, डैशबोर्ड के ऊपरी सिरे पर कर्व-ग्लास दिया गया है, जो हैड-अप डिस्प्ले यूनिट हो सकती है। वहीं, एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल में हैड-अप डिस्प्ले नहीं दी गई थी।  

कार में एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट वाले अलॉय व्हील दिए गए थे। फ्रंट व्हील के इन अलॉय में रेड कलर का ब्रेक कैलिपर दिया गया है। इसके सिवा, कार में रूफरेल भी दिए गए है। कार के अन्य हिस्सों को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। लेकिन, हाल ही में जारी हुए स्केच के चलते हमे कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में अंदाजा लग चुका है। 

किया मोटर्स ने अब तक एसपी2आई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी 20 जून को कार के प्रोडक्शन को पेश कर सकती है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि इसे 10 लाख रुपए से 16 रुपए रुपए की प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में किया एसपी2आई का मुकाबला हुंडई क्रेटामारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और रेनो कैप्चर से होगा।   

यह भी पढ़ें: किया एसपी2आई का ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू

भारत में किया मोटर्स की पहली कार एसपी2आई (कोडनेम) एसयूवी होगी। यह एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हाल ही में, कंपनी ने इसके आधिकारिक स्केच को साझा किया था। इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है। एक बार फिर, मुंबई में एसपी2आई के टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। हालांकि, यह पहली बार था जब कार के इंटीरियर की झलक मिल पाई है।  

एसपी कॉन्सेप्ट में दिए गए ड्यूल टोन इंटीरियर (ब्राउन-ब्लैक) के विपरीत, कार के टेस्टिंग मॉडल में ऑल-ब्लैक केबिन नज़र आया। एसपी कॉन्सेप्ट में किसी मर्सिडीज-बेंज कार की तरह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ठीक बगल में बड़ी एलसीडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई थी। उम्मीद थी की कार के प्रोडक्शन वर्ज़न में ट्विन-स्क्रीन वाला यह सेटअप देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन अब ऐसा लगता है कि एसपी2आई में भी कॉन्सेप्ट कार की तरह बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं। 

इसका इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पारम्परिक डिज़ाइन वाला हो सकता है। हालांकि इसमें डिजिटल मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले दी जा सकती है। इसके अलावा, डैशबोर्ड के ऊपरी सिरे पर कर्व-ग्लास दिया गया है, जो हैड-अप डिस्प्ले यूनिट हो सकती है। वहीं, एसपी कॉन्सेप्ट मॉडल में हैड-अप डिस्प्ले नहीं दी गई थी।  

कार में एसपी सिग्नेचर कॉन्सेप्ट वाले अलॉय व्हील दिए गए थे। फ्रंट व्हील के इन अलॉय में रेड कलर का ब्रेक कैलिपर दिया गया है। इसके सिवा, कार में रूफरेल भी दिए गए है। कार के अन्य हिस्सों को पूरी तरह से कवर किया हुआ था। लेकिन, हाल ही में जारी हुए स्केच के चलते हमे कार की एक्सटीरियर डिज़ाइन के बारे में अंदाजा लग चुका है। 

किया मोटर्स ने अब तक एसपी2आई कॉम्पैक्ट एसयूवी के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। कंपनी 20 जून को कार के प्रोडक्शन को पेश कर सकती है। इसे सितम्बर 2019 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अनुमान है कि इसे 10 लाख रुपए से 16 रुपए रुपए की प्राइस रेंज में उतारा जाएगा। भारतीय बाजार में किया एसपी2आई का मुकाबला हुंडई क्रेटामारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और रेनो कैप्चर से होगा।   

यह भी पढ़ें: किया एसपी2आई का ट्रायल प्रोडक्शन हुआ शुरू

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience