• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    किया सोनेट को मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग

    प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2020 06:54 pm । सोनू

    3.7K Views
    • Write a कमेंट

    किया सोनेट (kia sonet) भारत में आते ही कंपनी के लिए हिट प्रोडक्ट साबित हुई है। इस कार को अब तक 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 20 अगस्त को शुरू की थी और इस गाड़ी ने यह आंकड़ा महज दो महीने में हासिल किया है।

    किया सोनेट कार को 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन में पेश किया गया है। इसमें नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और सेगमेंट फर्स्ट 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

    इस फोर व्हीलर गाड़ी में कई प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, सनरूफ, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर शामिल हैं। सोनेट गाड़ी में बोस का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, छह एयरबैग, ड्राइविंग और ट्रेक्शन मोड, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसका टॉप मॉडल जीटी लाइन स्टैंडर्ड टेकलाइन वेरिएंट से ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक है।

    वर्तमान में किआ सोनेट की प्राइस 6.71 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि सोनेट टॉप मॉडल की प्राइस 12.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और टोयोटा अर्बन क्रूजर से है। जल्द ही इसके कंपेरिजन में निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर की एंट्री होने वाली है।

    यह भी पढ़ें : किया सोनेट 2020 फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    1 कमेंट
    1
    D
    deepak srivastava
    Oct 22, 2020, 1:55:12 PM

    23.10.2020 को मुझे मेरी पसंद की ? मिल जायेगी

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      संबंधित समाचार

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
      ×
      हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है