किआ सोनेट एचटीके (ऑप्शनल) वेरिएंट पर इन 7 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 12:21 pm । भानुकिया सोनेट‎‌

  • 229 Views
  • Write a कमेंट

Kia Sonet HTK (O) variant explained in images

अप्रैल 2024 में किआ सोनेट के वेरिएंट लाइनअप में एचटीई (ओ) और एचटीके (ओ) नाम से दो नए वेरिएंट्स शामिल हुए जो कि एचटीई और एचटीके वेरिएंट्स पर बेस्ड हैं। जो लोग एचटीके (ओ) वेरिएंट लेना चाहते हैं तो आगे देखें इसकी रियल वर्ल्ड इमेज:

एक्सटीरियर 

सोनेट एचटीके (ओ) में हेलोजन हेडलाइट्स और ग्रिल में हनीकॉम्ब पैटर्न दिया गया है जिसके चारो ओर सिल्वर हाइलाइटिंग की गई है। नीचे की तरफ बंपर पर बड़ी सी एयरडैम के लिए मैश पैटर्न और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। किया ने इससे अगले वेरिएंट एचटीके+ वेरिएंट में एलईडी फ्रंट फॉगलैंप्स,ग्रिल पर क्रोम सराउंडिंग और एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स का फीचर दिया है। 

Kia Sonet HTK (O) side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और आउटसाइड रियरव्यू मिरर के साथ फ्रंट फेंडर माउंटेड टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। सोनेट एचटीके (ओ) में रूफ रेल्स और स्टाइलाइज्ड कवर्स के साथ 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। 

Kia Sonet HTK (O) rear
Kia Sonet HTK (O) LED connected taillights

पीछे की तरफ इस नए एचटीके (ओ) वेरिएंट में एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स और डिफॉगर दिए गए हैं जो कि रेगुलर एचटीके वेरिएंट में नहीं दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक दमदार सी सिल्वर स्किड प्लेट के साथ 'किआ' और 'सोनेट' के मॉनिकर्स भी दिए गए हैं। 

इंटीरियर 

Kia Sonet HTK (O) cabin

सोनेट एचटीके (ओ) के इंटीरियर में एसी वेंट्स,सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एसेंट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। 

Kia Sonet HTK (O) sunroof
Kia Sonet HTK (O) auto AC

किआ सोनेट एचटीके (ओ) में सनरूफ और ऑटोमैटिक एसी का फीचर दिया गया है जो कि एचटीके ​वेरिएंट में मौजूद नहीं है। इसके अलावा सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, की लेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Kia Sonet HTK (O) tyre pressure monitoring system pop-up displayed in semi-digital driver display

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) : तस्वीरों के जरिए जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

किआ सोनेट एचटीके (ओ) पावरट्रेन ऑप्शंस

इस नए वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नैचुरली ​एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर 

83 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115  एनएम

250  एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल

किआ ने इस सब 4 मीटर एसयूवी के टॉप लाइन वेरिएंट्स के डीजल मॉडल मेंं 6 स्पीड आईएमटी   (बिना क्लच पैडल वाला मैनुअल) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है। इसके कुछ टॉप लाइन वेरिएंट्स में 120 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जिसके साथ 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। 

यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव फोटो गैलरी : जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास

कीमत और कॉम्पिटशन

किआ सोनेट एचटीके (ओ) वेरिएंट की कीमत 9.25 लाख रुपये से लेकर 10.85 लाख रुपये के बीच है जबकि इस एसयूवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 15.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किआ सोनेट का मुकाबला मारुति ब्रेजा,हुंडई वेन्यू,महिंद्रा एक्सयूवी300,टाटा नेक्सन,रेनो काइगर,निसान मैग्नाइट और अपकमिंग स्कोडा सब 4 मीटर एसयूवी जैसी कारों से हैं। वहीं ये मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर जैसी सब 4 मीटर क्रॉसओवर कारों को भी कड़ी टक्कर देती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience