• English
    • Login / Register

    किया सोनेट ड्यूल-टोन के लिए ग्राहकों को मोनोटोन वेरिएंट की तुलना में देने होंगे 10,000 रुपये ज्यादा

    संशोधित: सितंबर 28, 2020 05:35 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    • 3.1K Views
    • Write a कमेंट

    • किया सोनेट तीन ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस गोल्ड विद ब्लैक रूफ, व्हाइट विद ब्लैक रूफ और रेड विद ब्लैक रूफ में उपलब्ध है।  

    • इसके ड्यूल-टोन वेरिएंट्स एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ के साथ केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस ही मिलते हैं।  

    • सेगमेंट में टाटा नेक्सन का एक्सजेड+ वेरिएंट सबसे सस्ता ड्यूल-टोन ऑप्शन है।  इसकी प्राइस 9.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। 

    • भारत में किया सोनेट एसयूवी की प्राइस 6.71 लाख रुपए से 12.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। 

    सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सोनेट (Kia Sonet) समेत एक और मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है। हम सोनेट कार के वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस की जानकारी आपके साथ साझा कर चुके हैं। अब हम आपको इस एसयूवी के ड्यूल टोन वेरिएंट्स की प्राइस के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं यहां - 

    इंजन 

    एचटीई

    एचटीके 

    एचटीके +

    एचटीएक्स

    एचटीएक्स+

    एचटीएक्स+ ड्यूल टोन  

    जीटीएक्स+

    जीटीएक्स+ ड्यूल टोन  

    1.2-लीटर पेट्रोल एमटी 

    6.71 लाख रुपए 

    7.59 लाख रुपए 

    8.45 लाख रुपए 

    --

    --

    --

    --

    --

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल आईएमटी 

    --

    --

    9.49 लाख रुपए 

    9.99 लाख रुपए 

    11.65 लाख रुपए 

    11.75 लाख रुपए 

    11.99 लाख रुपए 

    12.09 लाख रुपए 

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी 

    --

    --

    10.49 लाख रुपए 

    --

    --

    --

    12.89 लाख रुपए 

    12.99 लाख रुपए 

    1.5-लीटर डीजल एमटी

    8.05 लाख रुपए 

    8.99 लाख रुपए 

    9.49 लाख रुपए 

    9.99 लाख रुपए 

    11.65 लाख रुपए 

    11.75  लाख रुपए 

    11.99 लाख रुपए 

    12.09 लाख रुपए 

    1.5-लीटर डीजल एटी

    --

    --

      10.39 लाख रुपए 

    --

    --

    --

    12.89  लाख रुपए 

    12.99 लाख रुपए 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।    

    यह भी पढ़ें : किया सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें क्या है इस कार की खूबियां और खामियां

    किया सोनेट में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन पावरट्रेन के हिसाब से दो ट्रिम और छह वेरिएंट्स में दिए गए हैं।  इस कार में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस कुछ इस प्रकार रखे गए हैं : गोल्ड विद ब्लैक रूफ, व्हाइट विद ब्लैक रूफ और रेड विद ब्लैक रूफ। यहां आप सोनेट के वेरिएंट वाइज़ कलर ऑप्शंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

    फोर्ड इकोस्पोर्ट को छोड़कर सभी सब-4 मीटर एसयूवीज़ (हुंडई वेन्यू और अर्बन क्रूज़र समेत) के साथ ड्यूल-टोन एक्सटीरियर ऑप्शन मिलते हैं। सेगमेंट में टाटा नेक्सन का एक्सजेड+ वेरिएंट सबसे सस्ता ड्यूल-टोन ऑप्शन है।  इसकी प्राइस 9.64 लाख रुपए है। 

    इस 5-सीटर में ड्यूल-टोन ऑप्शन केवल एचटीएक्स+ और जीटीएक्स+ वेरिएंट के साथ ही दिया गया है। यदि आप भी सोनेट का कोई ड्यूल-टोन वेरिएंट खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आपको केवल 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या फिर 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस ही मिल सकेंगे। इसके अलावा किया की यह कार 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है। यहां देखें इसके इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस : 

    इंजन 

    1.2-लीटर पेट्रोल 

    1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल 

    1.5-लीटर डीजल (एमटी/एटी)

    पावर

    83 पीएस 

    120 पीएस 

    100 पीएस /115 पीएस 

    टॉर्क 

    115 एनएम 

    172 एनएम 

    240 एनएम /250 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    5-स्पीड एमटी 

    6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी 

    भारतीय बाज़ार में किया सोनेट का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूज़र, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, फोर्ड इकोस्पोर्ट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से है। इसके अलावा इसका कम्पेरिज़न रेनो काइगर और निसान मैगनाइट जैसी अपकमिंग कारों से भी है।

    यह भी पढ़ें : किया सोनेट एचटीएक्स प्लस 2020 : इस वेरिएंट की क्या है खूबियां और खामियां, जानिए यहां

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience