किया सोनेट एचटीएक्स प्लस 2020 : इस वेरिएंट की क्या है खूबियां और खामियां, जानिए यहां
प्रकाशित: सितंबर 25, 2020 07:34 pm । भानु । किया सोनेट 2020-2024
- 4.7K Views
- Write a कमेंट
किया सोनेट के एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में काफी सारे फीचर्स की मौजूदगी के बावजूद ये उतना आकर्षक नहीं है। इसमें भी सीमित पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं वहीं इसमें और टॉप वेरिएंट जीटीएक्स प्लस में मामूली असामनताएं हैं। तो चलिए सबसे पहले नजर डालते हैं एचटीएक्स प्लस वेरिएंट की प्राइस और इंजन ऑप्शंस पर:
पावरट्रेन |
1.0-लीटर-टर्बो पेट्रोल/आईएमटी |
1.5-लीटर-डीजल/मैनुअल |
अधिकतम पावर |
120पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
172एनएम |
240एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड आईएमटी |
6-स्पीड एमटी |
प्राइस (एचटीएक्स) |
11.65 लाख रुपये* |
11.65 लाख रुपये* |
एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले प्राइस में अंतर |
1.66 लाख रुपये |
1.66 लाख रुपये |
चलिए अब नजर डालते हैं एचटीएक्स प्लस की फीचर लिस्ट पर:
यह भी पढ़ें: क्या किया सोनेट एचटीके+ वेरिएंट को खरीदना होगा सही? डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर
सारांश: यदि आप इसकी प्राइस से आगे अपना बजट नहीं बढ़ा सकते हैं तो आप फिर इसे ही चुनें। और यदि बजट बढ़ाने की जरा भी गुंजाइश है तो फिर जीटीएक्स प्लस के बारे में जरूर सोचें जिसकी खूबियों और खामियों से भी आपको जल्द रूबरू कराया जाएगा।
|
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट फीचर्स |
ऑडियो |
हाइलाइट फीचर्स |
सिल्वर व्हील कैप्स के साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स |
लैदरेट सीट्स और एलईडी सांउड मूड लाइट्स |
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम,रियर वायपर और वॉश एवं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स |
10.25-इंच टचस्क्रीन , ओवर दी एयर मैप अपडेट्स के साथ यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और बोस का 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, |
अन्य फीचर्स |
|
लैदर रैप्ड डोर ट्रिम्स |
वायरस प्रोटेक्शन के साथ एयर प्योरिफायर और 4.2 इंच कलर एमआईडी |
स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजैंस वॉइस रिक्गनिशन और |
‘एचटीएक्स’ वेरिएंट से लिए गए फीचर्स |
प्रोजेक्टर फॉग लैंप, फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट, शार्क फिन एंटिना, ओआरवीएम पर एलईडी टर्न सिग्नल, एलईडी हैडलैंप्स, इंडिकेटर के साथ एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, आउटसाइड डोर हैंडल पर क्रोम फिनिशिंग और डोर पर सिल्वर गार्निश, क्रोम फिनिशिंग वाली रेडिएटर ग्रिल |
लेदरेट गियर नॉब (सभी वेरिएंट में मौजूद), इलेक्ट्रिक सनरूफ और बेज एंड ब्लैक कलर की इंटीरियर थीम,सीटों पर सिल्वर स्टिचिंग और सोनेट के’लोगो' के साथ लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील |
ऑटो हेडलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम और गाइडलाइन देने वाला रिवर्सिंग कैमरा जिसे गाड़ी आगे ले जाते समय भी एक्टिव किया जा सकता है , क्रूज़ कंट्रोल, रिमोट इंजन स्टार्ट फ्रॉम स्मार्ट-की, रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट,एंटी पिंच के साथ ड्राइव ऑटो अप डाउन विंडो,रियर डिफॉगर,रियर पार्सल ट्रे और मल्टी ड्राइव मोड्स (केवल 7-स्पीड डीसीटी वेरिएंट में) |
|
जीटीएक्स प्लस में दिए गए वो फीचर्स जो इसमें नहीं है मौजूद |
फ्रंट ग्रिल, बम्पर, साइड स्कर्ट, अलॉय व्हील हब, ब्रेक कैलीपर्स, एयर डैम और ब्लैक स्किड प्लेट पर रेड एसेंट्स |
फ्रंट सीट पर इन्सिग्निया के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर अपहोल्स्ट्री, पैडल्स और स्टीयरिंग व्हील्स पर मैटल फिनिशिंग |
वायरलैस फोन चार्जिंग |
एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी |
निष्कर्ष
सोनेट के एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में अलॉय व्हील्स,लैदर वाली सीटें,मूड लाइटिंग,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं। ये सब फीचर्स तो काफी अच्छे हैं मगर मल्टीपल एयरबैग्स का क्या? सेफ्टी के मोर्चे पर तो सोनेट के इस वेरिएंट में कुछ एक्सट्रा नहीं दिया गया है। ऐसे जीटीएक्स प्लस वेरिएंट खरीदने के लिए आपके पास बजट का अभाव है तो हमारी राय में एचटीएक्स प्लस वेरिएंट लें। हालांकि, यदि आप थोड़ा पैसा एक्सट्रा खर्च कर सकते हैं तो आप जीटीएक्स प्लस वेरिएंट ही लें।
यह भी पढ़ें: किया सोनेट एचटीएक्स वेरिएंट खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले जान लें क्या है इस कार की खूबियां और खामियां
0 out ऑफ 0 found this helpful