• English
  • Login / Register

क्या किया सोनेट एचटीके+ वेरिएंट को खरीदना होगा सही? डालिए इसकी खूबियों और खामियों पर एक नजर

संशोधित: सितंबर 25, 2020 02:30 pm | स्तुति | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 4.4K Views
  • Write a कमेंट

भारत में सब-4 मीटर एसयूवी किया सोनेट (Kia Sonet) को लॉन्च किया जा चुका है। यह एसयूवी कार कई सारे पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। ऐसे में ज़ाहिर है कि कोई भी नया खरीददार इस गाड़ी को खरीदने से पहले काफी कन्फ्यूज़ हो सकता है। लेकिन, सॉनेट के एचटीके+ वेरिएंट के साथ इस समस्या का भी समाधान हो जाता है। इस वेरिएंट में सभी पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।

यहां देखें एचटीके+ वेरिएंट के साथ मिलने वाले इंजन ऑप्शंस के बारे में:-

पावरट्रेन 

1.2-लीटर पेट्रोल/मैनुअल 

1.0- लीटर टर्बो पेट्रोल / आईएमटी 

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल / ऑटोमैटिक 

1.5-लीटर डीजल / मैनुअल 

1.5- लीटर डीजल  / ऑटोमैटिक

अधिकतम पावर 

83 पीएस 

120  पीएस 

120  पीएस 

100  पीएस 

115  पीएस 

अधिकतम टॉर्क 

115 एनएम 

172  एनएम 

172  एनएम 

240  एनएम 

250  एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6-स्पीड आईएमटी

7-स्पीड डीसीटी 

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड ऑटोमैटिक

कीमत (एचटीके+)*

8.45 लाख रुपए 

9.49 लाख रुपए

10.49 लाख रुपए

9.49 लाख रुपए

10.39  लाख रुपए

एचटीके वेरिएंट से अंतर 

86,000 रुपए

   

50,000 रुपए

 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम नई दिल्ली के अनुसार है।

यह भी पढ़ें : किया सोनेट जीटीएक्स+ टर्बो पेट्रोल और डीजल ऑटोमैटिक की प्राइस होगी 12.89 लाख रुपये

सोनेट का एचटीके+ वेरिएंट बेहद अच्छा है। इसमें ना सिर्फ प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, बल्कि यह सभी पावरट्रेन ऑप्शंस से भी लैस है। इसकी फीचर लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

सेफ्टी 

कम्फर्ट 

ऑडियो 

हाइलाइट फीचर्स 

फ्रंट और रियर सिल्वर स्किड प्लेट, ओआरवीएम्स पर एलईडी टर्न सिग्नल, शार्क फिन एंटीना  

लैदर रैप्ड गियर नॉब (केवल ऑटोमैटिक)

ईएससी, एचएसी, वीएसएम, ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (सभी फीचर्स केवल 7-स्पीड डीसीटी के साथ)

ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिक्ली फोल्डेबल ओआरवीएम्स और गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा (आगे बढ़ने पर भी एक्टिवेट हो सकता है) 

8.0-इंच टचस्क्रीन आर्केमिस साउंड ट्यूनिंग के साथ,  एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

अन्य फीचर्स 

रूफ रेल्स और क्रोम ग्रिल नरलिंग पैटर्न के साथ 

रियर पार्सल ट्रे 

ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स, रियर डीफॉगर 

ड्राइवर ऑटो अप/डाउन विंडो एंटी-पिच के साथ, रियर डीफॉगर और मल्टी-ड्राइव मोड (7-स्पीड डीसीटी)

वायरलैस फोन प्रोजेक्शन और टू व्हीलर्स 

एचटीके वेरिएंट से लिए गए फीचर्स   

16-इंच स्टील व्हील मैटेलिक सिल्वर फिनिश के साथ और हैलोजन हेडलैंप्स 

सेमी-लैदर सीट्स व्हाइट स्टिचिंग के साथ 

 

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलैस एंट्री,  फॉलो-मी-होम हेडलैंप, रियर पावर विंडो और सनग्लास होल्डर

स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और फोर स्पीकर्स 

एचटीएक्स वेरिएंट की तुलना में इन फीचर की रहेगी कमी  

एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल्स इंडिकेटर्स के साथ, एलईडी टेललैंप्स, आउटसाइड डोर हैंडल्स पर क्रोम फिनिश और डोर पर सिल्वर गार्निश

इलेक्ट्रिक सनरूफ, बेज और ब्लैक इंटीरियर, सीटों पर सिल्वर स्टिचिंग, लैदर रैप्ड  स्टीयरिंग व्हील 'सॉनेट' लोगो के साथ और लैदर रैप्ड गियर नॉब (सभी के लिए) 

आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स 

क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्ट की से रिमोट इंजन स्टार्ट, रियर सीट आर्मरेस्ट और रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट 

 

निष्कर्ष : सोनेट कार के लाइनअप में एचटीके+ वेरिएंट सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी पैकेज साबित होता है। इस वेरिएंट में अच्छा साउंड सिस्टम दिया गया है, साथ ही इसमें कई दमदार कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स (खासकर डीसीटी वर्जन में) भी मिलते हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देते हैं।  

इसके अलावा आप इस वेरिएंट के साथ अलग-अलग पावरट्रेन ऑप्शंस भी चुन सकते हैं। किया सोनेट एचटीके+ वेरिएंट पांच पॉवरट्रेन कॉम्बिनेशन के साथ उपलब्ध है। सभी इंजन ऑप्शन मिलेने वाला यह एंट्री लेवल वेरिएंट है। यहां देखें किया सोनेट एचटीके वेरिएंट में क्या कुछ ख़ास मिलता है।

यह भी पढ़ें : किया सोनेट Vs सेल्टोस : जानिए कौनसी एसयूवी कार रहेगी ज्यादा बेहतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
brajendra singh
May 27, 2022, 12:00:06 AM

Please tell me 1.2 engine is underpowers in sonet htk plua

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience