• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखा किया सॉनेट बेस वेरिएंट का इंटीरियर, जानिए क्या मिलेगा इस कार में खास

संशोधित: अगस्त 07, 2020 03:09 pm | सोनू | किया सोनेट‎‌ 2020-2024

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

लेटेस्ट अपडेट : किया मोटर्स ने अपनी सब-4 मीटर एसयूवी सॉनेट के प्रोडक्शन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। किया सॉनेट की प्राइस, फीचर, इंजन स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

  • टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में डिजिटल स्पीडोमीटर, मैनुअल एसी और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स दिए गए हैं।
  • यह तीन इंजनः 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल में मिलेगी। 
  • किया सॉनेट की प्राइस 7 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। 
  • इसकी अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक इसे 25,000 रुपये में बुक करवा सकते हैं।
  • इस अपकमिंग कार के प्रोडक्शन मॉडल से 7 अगस्त को पर्दा उठेगा।
  • इस कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन से होगा। 

कुछ दिनों पहले किया सॉनेट के जीटी लाइन वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। अब इस अपकमिंग कार का बेस वेरिएंट कैमरे में कैद हुआ है। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल से 7 अगस्त को पर्दा उठाएगी, वहीं भारत में इसे सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है। 

कैमरे में कैद हुई तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें कार के इंटीरियर की झलक देखने को मिली है। इसके बेस वेरिएंट में भी जीटी लाइन की तरह इंटीग्रेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो सेंट्रल डैशबोर्ड तक फैला हुआ है। बेस वेरिएंट में 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एमआईडी दी गई है। इसमें टचस्क्रीन का अभाव है। इसके डैशबोर्ड पर मैनुअल एसी, थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्टिकल स्टेक एसी वेंट (क्रोम फिनिश के साथ), चार्जिंग सॉकेट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और मैनुअल आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर) जैसे फीचर्स की भी झलक देखी जा सकती है। 

ऊपर वाले वेरिएंट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ), यूविओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, एयर प्यूरिफायर, फ्रंट पार्किग सेंसर और सेगमेंट फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर व्यू मॉनिटर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

किया की इस फोर व्हीलर गाड़ी में तीन इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (120पीएस/171एनएम) और 1.5 लीटर डीजल (100पीएस/240एनएम) इंजन ऑप्शन मिलेंगे। नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

Kia Sonet concept

सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में किया सॉनेट कार का कंपेरिजन हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिंद्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन से होगा। जल्द ही इसके मुकाबले में निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर (एचबीसी) और टोयोटा अर्बन क्रूजर जैसे अपकमिंग कारों की भी एंट्री होने वाली है। कीमत को लेकर अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस गाड़ी की कीमत 7 लाख रुपये से 11.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। कुछ डीलरों ने इस कार की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है, इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इस छोटी एसयूवी कार को किया इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है।

was this article helpful ?

किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience