• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    किया सोनेट 7 सीटर से इंडोनेशिया में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?

    प्रकाशित: अप्रैल 08, 2021 05:42 pm । स्तुति

    1.1K Views
    • Write a कमेंट

    Kia Sonet

    • किया सोनेट 7 सीटर से इंडोनेशियन मार्केट में पर्दा उठ गया है।

    • इस गाड़ी की सेकंड रो पर थ्री-सीटर बेंच दी गई है, वहीं थर्ड रो पर दो से ज्यादा पैसेंजर्स आसानी से बैठ सकते हैं।

    • सोनेट इंडोनेशियन वर्जन (4120 मिलीमीटर) भारतीय वर्जन (3995 मिलीमीटर) से लंबा है, लेकिन इनका व्हीलबेस (2500 मिलीमीटर) एकदम बराबर है।

    • इस गाड़ी के एक्सटीरियर और फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    • इस कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (115 पीएस) 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

    Kia Sonet 7-Seater

    किया मोटर्स ने 7-सीटर सोनेट से इंडोनेशिया में पर्दा उठा दिया है। यह एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की सबसे छोटी कार है और सबसे ज्यादा प्रेक्टिकल पैकेज भी है। तीसरी रो के अलावा इसके 7-सीटर वेरिएंट में कोई दूसरे बदलाव नहीं हुए हैं। 

    सोनेट कार का स्टैंडर्ड इंडोनेशियन वर्जन भारतीय वर्जन से थोड़ा अलग है। सोनेट के भारतीय वर्जन की लंबाई 3995 मिलीमीटर है, वहीं इसका इंडोनेशियन वर्जन 4120 मिलीमीटर लंबा है। दोनों ही गाड़ियों के व्हीलबेस (2500 मिलीमीटर) का साइज़ बराबर है। इनकी चौड़ाई (1790 मिलीमीटर) और ऊंचाई (1642 मिलीमीटर) भी एक जैसी है। कुल मिलाकर, इसके 7-सीटर और 5-सीटर इंडोनेशियन वर्जन का साइज़ बराबर है।  

    Kia Sonet 7-Seater

    इसमें तीसरी रो पर रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पहले वाले ही फीचर्स 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, वायरलैस चार्जिंग, रियर पार्किंग कैमरा, छह एयरबैग, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स मिलने जारी रहेंगे।

    यह भी पढ़ें : किया सेल्टोस व सोनेट कार के कुछ वेरिएंट्स जल्द होंगे बंद

    इस गाड़ी के इंडोनेशियन वर्जन में केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

    Kia Sonet 7-SEater

    7-सीटर सोनेट का भारत आना फिलहाल तय नहीं है क्योंकि यहां इस साइज़ में आने में इसके कोई फायदे नहीं हैं जितने की सब-4 मीटर रेनॉल्ट ट्राइबर के हैं। किया इन दिनों एक नई 7-सीटर कार पर काम कर रही है। भारत में इसकी प्राइस अल्काज़ार से मिलती-जुलती रखी जा सकती है। इसकी कीमत 13 लाख रुपए से 14 लाख रुपए के बीच हो सकती है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। भारत में यह गाड़ी 2022 के शुरुआत में लॉन्च की जा सकती है।

    यह भी देखें: किया सोनेट ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    किया सोनेट‎‌ 2020-2024 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on किया सोनेट‎‌ 2020-2024

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है