Login or Register for best CarDekho experience
Login

लॉन्च से पहले शुरू हुई किया सेल्टोस की टेस्ट ड्राइव

संशोधित: अगस्त 08, 2019 05:46 pm | स्तुति | किया सेल्टोस 2019-2023

किया मोटर्स भारत में अपनी पहली कार 'सेल्टोस' को उतारने के लिए तैयार है। यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसे 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। अब ग्राहकों की मांग को देखते हुए कंपनी ने लॉन्च से पहले ही इसकी टेस्ट ड्राइव भी शुरू कर दी है।

किया सेल्टोस से जुड़ी आधिकारिक जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। यह दो वेरिएंट एचटी लाइन और जीटी में आएगी। दोनों ही वेरिएंट चार सब-वेरिएंट के साथ आएंगे। एचटी लाइन में इन चार सब-वेरिएंट में 'एचटीएक्स प्लस' (टॉप मॉडल), 'एचटीएक्स', 'एचटीके' और 'एचटीई' शामिल हैं। वहीं, जीटी लाइन के साथ क्रमशः 'जीटीएक्स प्लस' (टॉप मॉडल), 'जीटीएक्स', 'जीटीके' और 'जीटीटई' सब-वेरिएंट मिलेंगे।



इंजन की बात करें तो यह कॉम्पैक्ट एसयूवी तीन इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगी। कार के एचटी लाइन में बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया हुआ 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। वहीं, जीटी लाइन में सिर्फ 1.4 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। इन तीनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स (एमटी) मिलेगा। इसके अलावा, तीनों इंजन के साथ अलग-अलग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट मिलेगी।

आइये एक नज़र डालें किया सेल्टोस के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:-

1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

1.5-लीटर डीजल इंजन

1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

पावर

115 पीएस

115 पीएस

140पीएस

टॉर्क

144 एनएम

250 एनएम

242एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड एमटी/सीवीटी

6-स्पीड एमटी/ 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी/7-स्पीड डीसीटी

माइलेज (किमी/लीटर में)

16.5 (मैनुअल)/ 16.8 (सीवीटी)

21 (मैनुअल)/ 18 (एटी)

16.1 (मैनुअल) / 16.5 (डीसीटी)

मल्टीप्ल इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के अलावा किया सेल्टोस कई सारे मॉडर्न फीचर्स से भी लैस होगी। इसमें 360 डिग्री कैमरा, बोस म्यूज़िक सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-इंच की हेड-अप-डिस्प्ले, 7-इंच की डिजिटल मल्टी-इनफार्मेशन डिस्प्ले, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि शामिल हैं। इसके अलावा सेल्टोस में हुंडई वेन्यू की तरह ई-सिम टेक्नोलॉजी सहित कुल 37 कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे, जिन्हें किया मोटर्स 'यूवीओ कनेक्ट टेक्नोलॉजी' कहती है।

भारतीय बाज़ार में सेल्टोस की कीमत 10 लाख रुपए से 16 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच रहने का अनुमान है। लॉन्च के बाद सेल्टोस का भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, निसान किक्स, रेनो डस्टर, रेनो कैप्चर और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से मुकाबला होगा।

साथ ही पढ़ें:

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 147 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत