किआ इंडिया ने नेशनल सर्विस कैंप आयोजित करने का किया ऐलान:27 जून से लेकर 3 जुलाई के बीच होगा आयोजन,जानिए कस्टमर्स को मिलेंगे क्या कुछ फायदे?
प्रकाशित: जून 25, 2024 06:22 pm । भानु । किया सेल्टोस
- 469 Views
- Write a कमेंट
- 27 जून से 3 जुलाई 2024 तक लगेगा ये राष्ट्रव्यापी किआ सर्विस कैंप
- किआ के सर्विसमैन द्वारा 36 चैकपॉइन्ट्स के जरिए कारों का किया जाएगा चैकअप
- कस्टमर्स को कॉम्पिल्मेंट्री कार वॉश और कार केयर सर्विस पर 20 प्रतिशत तक का दिया जाएगा डिस्काउंट
- रोड साइड असिस्टेंस और किआ एसेसरीज पर दिया जाएगा क्रमश: 10 और 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट
- इस दौरान ब्लड डोनेशन और फ्री आई चैकअप का भी होगा आयोजन
किआ ने अपने सभी कस्टमर्स के लिए पूरे भारत में एक हफ्ते का सर्विस कैंप लगाने की घोषणा की है। कस्टमर्स किआ के आधिकृत सर्विस सेंटर्स पर जाकर अपनी कार का 36 चैकपॉइन्ट्स के जरिए चैकअप करा सकेंगे। इस सर्विस कैंप का आयोजन 27 जून से लेकर जुलाई 3 के बीच किया जाएगा जिसकी डीटेल्स इस प्रकार से है:
इस सर्विस कैंप में कार के एक्सटीरियर,इंटीरियर,इंजन और अंडरबॉडी से जुड़े प्रमुख कंपोनेंट्स को चैक किया जाएगा। इसके अलावा इस सर्विस कैंप में ब्लड डोनेशन ड्राइव्स और फ्री आई चैक अप भी होगा।
कस्टमर्स को ये मिलेंगे फायदे
इस सर्विस कैंप में आने वाले किआ ओनर को कॉम्पिलमेंट्री एसी डिसइंफेक्टेंट और कार वॉश सर्विस के साथ साथ कार केयर सर्विस पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट, रोडसाइड असिस्टेंस पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट और कार एसेसरीज पर 5 प्रतिशत तक के डिस्काउंट की पेशकश की जाएगी।
किआ इंडिया कार लाइनअप
भारतीय मार्केट में किआ के चार प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं जिनमें सोनेट,सेल्टोस,कैरेंस और ऑल इलेक्ट्रिक ईवी6 क्रॉसओवर शामिल है। किआ जल्द ही यहां कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेगी और इनमें सबसे पहले न्यू जनरेशन कार्निवल और इलेक्ट्रिक फ्ललैगशिप एसयूवी ईवी9 शामिल है।