किआ मोटर ने अनंतपुर प्लांट में बढ़ाया कारों का प्रोडक्शन, तीसरी शिफ्ट हुई शुरू
प्रकाशित: फरवरी 28, 2022 05:57 pm । स्तुति
- 3.1K Views
- Write a कमेंट
किआ मोटर इंडिया ने कहा है कि वह अपने अनंतपुर प्लांट में आज से तीसरी शिफ्ट शुरू कर रही है। भारत में किया कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। ऐसे में तीसरी शिफ्ट शुरू करने पर कंपनी को साल भर में 3 लाख यूनिट्स तैयार करने में मदद मिलेगी।
किया इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ताए-जिन पार्क ने कहा कि “हम अपने अनंतपुर प्लांट में तीसरी शिफ्ट की शुरुआत करते हुए बेहद खुश हैं। हमने किया कारों पर वेटिंग पीरियड को कम करने और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में कारों की डिमांड को पूरा करने के लिए ज्यादा वर्कर्स को काम पर रखा है। ग्लोबल लेवल पर भारत किया के लिए एक स्ट्रेटेजिक मार्केट है और हमारी सभी कारों को यहां जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक प्रतिबद्ध कार निर्माता के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने ग्राहकों के लिए कारों की जल्दी से जल्दी डिलीवरी करवाएं और तीसरे शिफ्ट की शुरुआत यह जरूर सुनिश्चित करेगी।”
हाल ही में किया इंडिया के अनंतपुर प्लांट से 5 लाख से ज्यादा कारों को डीलरशिप पर पहुंचाया गया था जिनमें 4 लाख डोमेस्टिक सेल्स और 1 लाख एक्सपोर्ट शामिल थे। कंपनी ने सेल्टोस की शिपिंग 2019 में शुरू की थी और अब तक किआ मोटर मिडल ईस्ट, अफ्रीका, सेंट्रल एन्ड साउथ अमेरिका, मेक्सिको और एशिया पैसिफ़िक के 91 से ज्यादा देशों में कारों को एक्सपोर्ट कर चुकी है और 2021 की नंबर 1 यूवी एक्सपोर्टर कंपनी भी बन गई।
0 out ऑफ 0 found this helpful