• English
  • Login / Register

किया मोटर्स ने उठाया ईवी6 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा,मात्र साढ़े तीन सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

प्रकाशित: मार्च 30, 2021 10:24 pm । भानु

  • 1K Views
  • Write a कमेंट

किया मोटर्स ने ऑल इलेक्ट्रिक कार ईवी6 से पर्दा उठा दिया है जो मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दम रखती है। इस कार की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है और इसे 260 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है। इस कार को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 18 मिनट का समय लगेगा। 

इस इलेक्ट्रिक कार में हैचबैक और क्रॉसओवर दोनों ही तरह की कारों की झलक देखने को मिलती है। किया मोटर्स का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक कार में मिड साइज एसयूवी कार जितना केबिन स्पेस मिलेगा। 

इसमें ट्रायएंगुलर शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं जिसे कॉर्नर पर ही एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप का फीचर भी मौजूद है। इन एलिमेंट्स के रहते इसका फ्रंट प्रोफाइल काफी नया सा लग रहा है। इस कार में 5 स्पोक मशीन फिनिशिंग वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। रूफलाइन रियर तक ढलान लेते हुए जा रही है। 

इसके रियर में पतले टेललैंप्स दिए गए हैं जो फैंडर से शुरू हो रहे हैं। ये काफी हद तक पोर्श 911 के टेललैंप्स की याद दिलाते हैं। कुल मिलाकर इसके टेललैंप्स काफी स्टाइलिश हैं और इनके रहते ये कार पीछे से अच्छी खासी चौड़ी दिखाई पड़ती है। 

किया ईवी6 के इंटीरियर में निओन के साथ ब्लैक कलर की हाइलाइटिंग की गई है। वहीं इस कार में 12 12 इंच का इंस्टरुमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन दी गई है जिनकी हाउसिंग एक ही जगह पर है। सेंटर कंसोल को भी ड्राइवर की तरफ ही रखा गया है। बाकी इसका इंटीरियर नॉर्मल कारों जैसा ही है। 

किया ईवी6 में तीन वेरिएंट्स: ईवी6,ईवी6 जीटी लाइन और ईवी6 जीटी में उपलब्ध होगी। हुंडई ट्यूसॉन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से इसका साइज कंपेरिजन कुछ इस प्रकार रहेगा:

साइज

ईवी6

हुंडई ट्यूसॉन

टोयोटा फॉर्च्यूनर

व्हीलबेस

2,900 -मिलीमीटर

 

2745-मिलीमीटर

लंबाई

4,695 -मिलीमीटर

4480-मिलीमीटर

4795-मिलीमीटर

चौड़ाई

1,890 -मिलीमीटर

1850-मिलीमीटर

1855-मिलीमीटर

उंचाई

1,550 -मिलीमीटर

1660-मिलीमीटर

1835-मिलीमीटर

बूट स्पेस

520 लीटर/1300 लीटर

488 लीटर/513 लीटर

296 लीटर

उपर हमने किया ईवी के यूरोपियन वर्जन का साइज बताया है। इसके फाइनल प्रोडक्शन मॉडल के साइज में कंपनी कुछ बदलाव कर सकती है। ऐसे में हमनें यहां हुंडई ट्यूसॉन और टोयोटा फॉर्च्यूनर से इसके साइज का कंपेरिजन इसलिए किया है ताकि आपको केवल इसके डायमेंशन का आइडिया लग जाए। सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें बूट स्पेस के अलावा आगे की तरफ सामान रखने के लिए छोटा सा बूट दिया जाएगा जहां वेरिएंट के हिसाब से 20 से 52 लीटर तक का सामान रखा जा सकेगा। 

इसके अलावा वेरिएंट के अनुसार भी गाड़ी की परफॉर्मेंस अलग रहेगी जो इस प्रकार से है:

वेरिएंट

बैट्री पैक

2व्हील ड्राइव/ऑल व्हील ड्राइव

अधिकतम पावर

अधिकतम टॉर्क

रेंज

ईवी6/ईवी6 जीटी-लाइन

58केडब्ल्यूएच स्टैंडर्ड रेंज

2व्हील ड्राइव

170पीएस

350एनएम

-

ऑल व्हील ड्राइव

235पीएस

605एनएम

-

77.4केडब्ल्यूएच लॉन्ग रेंज

2व्हील ड्राइव

228पीएस

350एनएम

510किलोमीटर

ऑल व्हील ड्राइव

325पीएस

605एनएम

-

ईवी6 जीटी

77.4केडब्ल्यूएच लॉन्ग रेंज

ऑल व्हील ड्राइव

585पीएस

740एनएम

-

इस इलेक्ट्रिक कार के 2 व्हील ड्राइव वाले सभी वेरिएंट्स में रियर एक्सल पर सिंगल मोटर दी गई है। दूसरी ​तरफ ऑल व्हील ड्राइव वाले वेरिएंट्स हर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। चार्जिंग बात की जाए तो किया मोटर्स ने कहा है कि ईवी6 के सभी वर्जन 800वोल्ट के चार्जर से महज 18 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएंगे। ये कार 400 वोल्ट और 800 वोल्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड चार्जिंग कंट्रोल यूनिट (आईसीसीयू) का फीचर भी दिया गया है। इस फीचर की मदद से ये कार दूसरे इलेक्ट्रिक आइटम्स को भी चार्ज कर देगी। किया का कहना है कि ये फीचर 3.6 किलोवॉट तक का लोड सहन कर सकता है जिससे 55 इंच का टीवी और एसी चौबीस घंटे चलाए जा सकते हैं। इससे आप दूसरे इलेक्ट्रिक व्हीकल भी चार्ज कर सकते हैं। 

इस दौरान ही किया मोटर्स ने कुछ दूसरे एडवांस्ड फीचर्स से भी पर्दा उठाया है जिसमें ऑगमेंटेड रियलिटी हेडअप डिस्प्ले सिस्टम शामिल है। ये फीचर गाड़ी की विंडस्क्रीन पर ही ड्राइवर को सभी जरूरी जानकारियां डिस्प्ले करेगा। इसके अलावा ईवी6 में किया मोटर्स की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 14 स्पीकर वाला मेरिडियन साउंड सिस्टम भी दिया जाएगा। 

सेफ्टी के लिए इस कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम दिया जाएगा जिसमें सेफ एग्जिट असिस्ट,लेन फॉलोइंग असिस्ट,हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 और रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट जैसे फंक्शन मौजूद होंगे। हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 का फीचर अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का ही एक एडवांस्ड वर्जन है जो गाड़ी को अपनी लेन में चलते रहने में मदद करेगा फिर चाहे वो किसी मोड़ पर मुड़ ही क्यों ना रही हो। रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट के फीचर के रहते आप गाड़ी में बिना बैठे उसे पार्क करने या फिर पार्किंग से निकाल सकेंगे। 

किया ईवी को 2021 के मध्य समय तक कुछ चुनिंदा देशो में लॉन्च किया जाएगा और इसे भारत में पेश किए जाने की संभावना काफी कम है। ईवी को यहां लॉन्च करना काफी मंहगा भी साबित हो सकता है इसलिए अभी तक टेस्ला ने भी यहां कोई कार नहीं उतारी है। हालांकि ईवी को इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर कुछ अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारें तैयार की जा सकती हैं। अब ऐसी कारों को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसका अंदाजा लगाया जाना अभी मुमकिन नहीं है मगर किया मोटर्स भारत में जरूर एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

1 कमेंट
1
s
sunder singh
Apr 2, 2021, 8:01:57 PM

I am going for it.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience