किया कार्निवल का नया टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस हुआ लॉन्च, कीमत 34 लाख रुपये

प्रकाशित: सितंबर 16, 2021 08:14 pm । सोनूकिया कार्निवल 2020-2023

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • कंपनी ने इसके लिमोजिन वेरिएंट की प्राइस 2 लाख रुपये कम कर दी है।
  • हालांकि कम प्राइस के चलते अब इसमें हार्मन कार्डन स्पीकर, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 10.1 इंच ड्यूल रियर सीट इंटरटेनमेंट सिस्टम और हाईलाइन टीपीएमएस नहीं मिलेंगे।
  • ये सभी फीचर अब नए टॉप वेरिएंट लिमोजिन प्लस में दिए गए हैं। इसके लिमोजिन वेरिएंट में यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सिंगल रियर सीट इंटरटेनमेंट सिस्टम को बरकरार रखा गया है।
  • प्रेस्टिज 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 54,000 रुपये बढ़ाई गई है।

किया कार्निवल (kia carnival) का नया टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नए टॉप वेरिएंट को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने इसके पुराने टॉप मॉडल लिमोजिन की कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती है, वहीं प्रेस्टिज 7 सीटर वेरिएंट की प्राइस में 54,000 रुपये का इजाफा किया गया है।

यहां देखिए किया कार्निवल की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः-

वेरिएंट

नई प्राइस

पुरानी प्राइस

अंतर

प्रीमियम 7-सीटर

24.95 लाख रुपये

24.95 लाख रुपये

-

प्रीमियम 8-सीटर

25.15 लाख रुपये

25.15 लाख रुपये

-

प्रेस्टीज 7-सीटर

29.49 लाख रुपये

28.95 लाख रुपये

54,000 रुपये

प्रेस्टीज 9-सीटर

29.95 लाख रुपये

29.95 लाख रुपये

-

लिमोजिन

32 लाख रुपये

33.95 लाख रुपये

(1.95 लाख रुपये)

लिमोजिन प्लस

33.99 लाख रुपये

-

-

जैसा कि ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं इसके टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस की कीमत 33.99 लाख रुपये है। वहीं इसका सेकंड टॉप वेरिएंट लिमोजिन अब पहले से करीब 2 लाख रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि इसके प्रेस्टिज 7 सीटर वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 54,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे।

लिमोजिन वेरिएंट की कीमत में कटौती के साथ कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट में भी कटौती की है। इस वेरिएंट में अब हार्मन कार्डन 8 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, 10.1 इंच ड्यूल रियर सीट इंटरटेनमेंट सिस्टम और हाईलाइन टीपीएमएस जैसे फीचर नहीं मिलेंगे। ये सभी फीचर अब इसके नए टॉप मॉडल लिमोजिन प्लस तक सीमित है।

फीचर्स में कटौती होने के बाद भी इसके लिमोजिन वेरिएंट में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं जिनमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ) और सिंगल 10.1 इंच रियर सीट इंटरटेनमेंट सिस्टम शामिल है। इसके अलावा इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, पावर टेलगेट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रोल ओवर मिटिगेशन, साइड और कर्टेन एयरबैग और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर भी मिलेंगे।

कार्निवल के सभी वेरिएंट में 18 इंच के क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके 7 सीटर वीआईपी वेरिएंट (प्रेस्टिज, लिमोजिन और लिमोजिन प्लस) में प्रीमियम लैदरेट सीटें दी गई है। इसके लिमोजिन वेरिएंट में पहले नप्पा लैदर अपहोल्स्ट्री मिलती थी जो अब इसमें नहीं मिलेगी।

यह भी पढ़ें : डीसी2 डिजाइन ने तैयार की 4 पैसेंजर्स के लिए किआ कार्निवल बेस्ड लिमोजिन कार, देखिए तस्वीरें

किया कार्निवल में 2.2 लीटर डीजल इंजन (200पीएस/440एनएम) दिया गया है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह चार सीटिंग कॉन्फिग्रेशन 7 सीटर, 8 सीटर, 9 सीटर और 7 वीआई में उपलब्ध है।

किया कार्निवल के कंपेरिजन में फिलहाल सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और बड़ी 7 सीटर एसयूवी जैसे टोयोटा फॉर्च्यूनर व महिंद्रा अल्टुरस जी4 से है।

यह भी देखें: किया कार्निवल ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया कार्निवल 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया कार्निवल 2020-2023

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience