किया केरेंस की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से होगी शुरू

प्रकाशित: दिसंबर 30, 2021 06:11 pm । स्तुतिकिया केरेंस

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens

  • यह गाड़ी हुंडई अल्कज़ार वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।
  • किया की यह एमपीवी कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी।
  • इसमें 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल पेन सनरूफ दिया गया है।
  • इस अपकमिंग कार में सेल्टोस वाले टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जाएंगे।

किया मोटर्स ने केरेंस कार से दिसंबर 2021 में पर्दा उठाया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि इस थ्री-रो एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू करेगी।

किया केरेंस को हुंडई अल्कज़ार वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। ऐसे में यह गाड़ी भी 6 और 7-सीटर लेआउट में आएगी। इस कार के 6-सीटर वर्जन के साथ कैप्टेन सीटें मिलेंगी। हालांकि, जो चीज़ इसे हुंडई अल्कजार से अलग बनाती है वो है इसमें सेकंड रो सीटों पर दिया गया वन-टच इलेक्ट्रिक टंबल (केवल 7-सीटर वर्जन में।)

Kia Carens cabin

इस गाड़ी की फीचर लिस्ट में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल पेन सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और आई20 की तरह ही डिजिटाइज़्ड ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) और हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

किया की इस एमपीवी कार में सेल्टोस वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 पीएस/242 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन), 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। केरेंस कार में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/144 एनएम) भी दिया जा सकता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है। यह गाड़ी तीन ड्राइव मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट के साथ आएगी।

Kia Carens rear 

अनुमान है कि किया केरेंस की प्राइस 15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अल्कज़ार से होगा।

यह भी पढ़ें : किया केरेंस और हुंडई अल्कजार में हैं ये 7 बड़े अंतर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience