• English
  • Login / Register

किया केरेंस में मिलेंगे 7 कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2021 07:28 pm । सोनूकिया केरेंस

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Kia Carens

  • किया केरेंस चार वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में आ सकती है।
  • इसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर दिए जाएंगे।
  • यह सेल्टोस वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में मिल सकती है।
  • इसकी प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

किया केरेंस से पर्दा उठ चुका है और कंपनी ने इस थ्री-रो एसयूवी कार के कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा कर दी है। यह गाड़ी सात कलर्सः इंपेरियल ब्लू, मोस ब्राउन, स्पार्कलिंग सिल्वर, इंटेंस रेड, अरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट पर्ल चॉइस मिलेगी।

भारत में किया मॉडल में मिलने वाले इनमें से तीन नए कलर होंगे जबकि इनमें से चार कलर का ऑप्शन कंपनी सेल्टोस कार के साथ भी देती है। किया कारेंस में ड्यूल-टोन की चॉइस नहीं मिलेगी। इसे हुंडई अल्कजार वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। जिस तरह हुंडई अल्कजार क्रेटा का थ्री-रो एसयूवी वर्जन है, उसी तरह कारेन्स सेल्टोस का बड़ा वर्जन है। जल्द ही कंपनी इसके वेरिएंट वाइज कलर ऑप्शन की जानकारी भी साझा कर देगी।

Kia Carens cabin

Kia Carens second row
Kia Carens third row

किया केरेंस कार को चार वेरिएंट्सः प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में लॉन्च किया जा सकता है। यह 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। इसके 6 सीटर वर्जन में मिडिल रो में कैप्टन सीट दी जाएगी। इसकी फीचर लिस्ट में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस एसयूवी कार में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।

किआ मोटर ने इस अपकमिंग कार के इंजन की जानकारी अभी साझा नहीं की है, हालांकि यह जरूर बताया है कि इसे टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। हमारा मानना है कि कंपनी इसमें सेल्टोस वाले 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140पीएस/242एनएम) और 1.5 लीटर डीजल इंजन (115पीएस/250एनएम) की चॉइस दे सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिल सकता है, वहीं टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ क्रमशः 6-स्पीड ऑटोमेटिक व 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है। चर्चाएं हैं कि कंपनी इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115पीएस/144एनएम) का विकल्प भी शामिल कर सकती है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। केरेंस कार में तीन ड्राइव मोडः इको, नॉर्म व स्पोर्ट दिए जाएंगे।

Kia Carens rear

भारत में किया केरेंस को 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा और यहां इसकी प्राइस 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टाटा सफारी, महिंद्रा एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से होगा।

was this article helpful ?

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया केरेंस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience