Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) : तस्वीरों के जरिए जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास

संशोधित: अप्रैल 05, 2024 07:25 pm | सोनू | किया केरेंस

2024 किया कैरेंस भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसमें तीन नए (ओ) वेरिएंट: प्रीमियम (ओ), प्रेस्टीज (ओ) और प्रेस्टीज प्लस (ओ) शामिल किए गए हैं। किया केरेंस के नए प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगे:

केबिन

नए प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट में सबसे ज्यादा बदलाव केबिन में हुए हैं इसलिए सबसे पहले बात इसके इंटीरियर की करते हैं.. इसमें सनरूफ फीचर दिया गया है जो पहले लग्जरी (ओ) वेरिएंट (बंद हो चुके) से मिलता था। ऐसे में कैरेंस में यह फीचर अब 1 लाख रुपये कम प्राइस पर मिलने लगा है।

मॉडल ईयर अपडेट के साथ किया ने इसके यूएसबी पोर्ट की चार्जिंग स्पीड को 120 वॉट से बढ़ाकर अब 180 वॉट कर दिया है। इस नए वेरिएंट में एलईडी केबिन लैंप्स भी दिए गए हैं जिसे पुराने मॉडल में दी गई हैलोजन यूनिट से रिप्लेस किया गया है।

प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट का केबिन काफी हद तक प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट जैसा ही है। इसमें ब्लैक और बेज कलर केबिन थीम दी गई है और यह केवल 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।

कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टीपीएमएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आगे का डिजाइन

प्रेस्टीज प्लस (ओ) वेरिएंट आगे से देखने पर रेगुलर प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट जैसा ही दिखता है, और इसमें इसी के जैसी एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो हेलोजन हेडलाइटें दी गई है। किया ने इसमें रेगुलर प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट की तरह ग्रिल पर क्रोम गार्निश, और एयर डैम पर सिल्वर फिनिश भी दी है।

साइड प्रोफाइल

साइड से देखने पर प्रेस्टीज प्लस (ओ) मॉडल स्टैंडर्ड प्रेस्टीज प्लस वेरिएंट जैसा नजर आता है, राइडिंग के लिए 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर, क्रोम विंडो बेल्टलाइन, बॉडी कलर डोर हैंडल और ओआरवीएम भी दिए गए है।

यह भी पढ़ें: स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2025 की शुरुआत में होगी लॉन्च

पीछे का डिजाइन

पीछे की तरफ प्रेस्टीज प्लस (ओ) में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, बंपर पर सिल्वर फिनिश, और डिफॉगर व वाशर के साथ वाइपर दिया गया है।

इंजन

किया कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एटी

प्राइस और कंपेरिजन

किया कैरेंस प्रेस्टीज प्लस (ओ) की कीमत 16.12 लाख रुपये से 16.57 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। 2024 किया कैरेंस के सारे वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आप लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। किया कैरेंस एमपीवी को मारुति अर्टिगा और मारुति एक्सएल6 से प्रीमियम, जबकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर पेश किया गया है।

यह भी देखेंः किया कैरेंस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1988 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया केरेंस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत