• English
    • Login / Register

    किआ कैरेंस क्लाविस का ब्रोशर हुआ लीक: फीचर और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, आज होगी पेश

    प्रकाशित: मई 08, 2025 11:20 am । सोनू

    63 Views
    • Write a कमेंट

    क्लाविस एमपीवी कार 8 कलर ऑप्शन में मिलेगी और इसका डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध किआ ईवी5 से इंस्पायर्ड है

    Kia Carens Clavis details leaked ahead of its launch

    • इसमें आगे नया डिजाइन और 17-इंच अलॉय व्हील मिलेंगे, जबकि साइड और पीछे से यह मौजूदा कैरेंस जैसी होगी।

    • डैशबोर्ड पर दो 12.3-इंच स्क्रीन और सिरोस इंस्पायर्ड 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा।

    • सीटिंग लेआउट और इंटीरियर थीम मौजूदा किआ कैरेंस जैसी होगी।

    • यह 8 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में मिलेगी।

    • इसे सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में पेश किया जाएगा।

    • नए फीचर में पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 एडीएएस शामिल है।

    • इसमें कैरेंस एमपीवी कार वाले इंजन ऑप्शन मिलेंगे।

    • इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    किआ कैरेंस क्लाविस का आज यानी 8 मई 2025 को भारत में डेब्यू होने जा रहा है। यह कैरेंस एमपीवी कार पर बेस्ड है, लेकिन इसके डिजाइन और फीचर में बदलाव किए गए हैं। भारत में पेश होने से पहले किआ कैरेंस क्लासिव का ब्रोशर ऑनलाइन लीक हुआ है, जिससे इस अपकमिंग एमपीवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, कंफर्ट और सेफ्टी फीचर, कलर ऑप्शन और वेरिएंट की जानकारी सामने आई है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

    एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव

    Kia Carens Clavis front design leaked

    किआ कैरेंस क्लाविस का एक्सटीरियर डिजाइन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध किआ ईवी5 जैसा है। आगे से यह मौजूदा कैरेंस से काफी अलग है। यह काफी शार्प है और इसमें ट्राएंगुलर शेप में 3-पोड हेडलाइट दी गई है जिसे एलईडी डीआरएल से हाइलाइट किया गया है, जो एमपीवी कार को काफी आकर्षक लुक देते हैं।

    कैरेंस क्लाविस की ग्रिल में एक बंद पेनल दिया गया है और इसका बंपर ब्लैक कलर में है जो फॉक्स स्किड प्लेट के साथ कार को शानदार लुक दे रहा है।

    साइड प्रोफाइल में बड़े 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनमें नया स्टार जैसा पेटर्न दिया गया है जो मौजूदा कैरेंस एमपीवी कार की तुलना में ज्यादा मॉडर्न नजर आते हैं। इनके अलावा व्हील आर्क पर ब्लैक क्लेडिंग, सिल्वर रूफ रेल्स और डोर हैंडल कैरेंस जैसे हैं।

    पीछे की तरफ इसमें नई एलईडी टेल लाइट दी गई है जो एक इल्लुमिनेटेड लाइट बार से आपस में कनेक्टेड है। पीछे वाले बंपर को भी अपडेट किया गया है और एक सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट दी गई है जो इसे ज्यादा रग्ड और एसयूवी जैसा लुक देती है।

    Kia Carens Clavis interior leaked

    एक्सटीरियर की तरह केबिन में भी कुछ बदलाव नजर आएंगे, जिनमें नए डैशबोर्ड के साथ नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा जो किआ सिरोस से मिलता-जुलता होगा। इसमें दो 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी इंस्ट्रूमेंट) भी मिलेगी, यह भी प्रीमियम सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार में दी गई है।

    इसके नीचे कुछ फिजिकल कंट्रोल्स दिए गए हैं जो एसी और इंफोटेनमेंट के बीच काम करते हैं। यह मौजूदा कैरेंस की तरह 3 रो सीटिंग लेआउट में मिलेगी, और इसमें 6 सीटर व 7 सीटर लेआउट का ऑप्शन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: 2025 जीप कंपास और कंपास ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें

    कलर ऑप्शन

    रंगो की जानकारी भी लीक हुई है जिससे पता चला है कि कैरेंस क्लाविस 8 कलर में मिलेगी, जो कुछ इस प्रकार हैं:

    • आइवरी सिल्वर ग्लॉस (नया)

    • प्यूटर ऑलिव

    • इंपेरियल ब्लू

    • ग्लेशियर व्हाइट पर्ल

    • ग्रेविटी ग्रे

    • स्पार्कलिंग सिल्वर

    • ऑरोरा ब्लैक पर्ल

    • क्लीयर व्हाइट

    एमपीवी कार में ब्लैक रूफ के साथ ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं मिलेगा। हालांकि आइवरी सिल्वर ग्लॉस क्लाविस का एक्सक्लूसिव कलर है, जबकि मौजूदा कैरेंस में दिया गया इंटेंस रेड कलर अपकमिंग एमपीवी कार में नहीं मिलेगा।

    फीचर और सेफ्टी

    Kia Carens Clavis 12.3-inch driver's display

    डिजाइन और कलर ऑप्शन के अलावा इसके कुछ फीचर और सेफ्टी टेक्नोलॉजी की जानकारी भी सामने आई है, जो कुछ इस प्रकार है:

    • दो 12.3-इंच डिस्प्ले (न्यू)

    • 4 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

    • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

    • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

    • दूसरी रो में स्लाइडिंग और रिक्लाइनिंग सीटें

    • पैनोरमिक सनरूफ (न्यू)

    • ड्यूल व्यू के साथ डैशकैम

    • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

    • लेवल 2 एडीएएस जिसमें फ्रंट कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (न्यू)

    • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    वेरिएंट

    किआ कैरेंस क्लाविस निम्न वेरिएंट में मिलेगी:

    • एचटीई

    • एचटीई (ओ)

    • एचटीके

    • एचटीके प्लस

    • एचटीके प्लस (ओ)

    • एचटीएक्स

    • एचटीएक्स प्लस

    इन सब में से केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन मिलेगा, जबकि अन्य सभी वेरिएंट में 7 सीटर लेआउट स्टैंडर्ड मिलेगा।

    यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी प्रो में क्या कुछ मिलता है खास, तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

    इंजन

    Kia Carens' diesel engine

    कैरेंस क्लाविस में मौजूदा कैरेंस वाले वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे। हालांकि इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ अतिरिक्त 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

    इंजन

    1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    160 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    253 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड एमटी

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी*

    6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी^

    *डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आईएमटी - क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

    संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, मारुति एक्सएल6 और किआ कैरेंस का ज्यादा प्रीमियम विकल्प होगी। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से सस्ती एमपीवी कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

    फोटो क्रेडिट

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience