Login or Register for best CarDekho experience
Login

जीप इंडिया ने जारी की रैंग्लर अनलिमिटेड की जानकारियां, जानिये क्या होगा खास

प्रकाशित: जून 29, 2016 04:41 pm । raunakजीप रैंगलर 2016-2019

ग्रैंड चेरोकी के बाद अब ज़ीप ने रैंग्लर अनलिमिटेड की जानकारियों से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसकी जानकारी वेबसाइट पर दी है। चेरोकी की तरह रैंग्लर अनलिमिटेड को भी त्यौहारी सीज़न में लॉन्च किया जाएगा।

रैंग्लर अनलिमिटेड केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें 2.8 लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। जो 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इसकी ताकत 200 पीएस और टॉर्क 460 एनएम का होगा।

रैंग्लर अनलिमिटेड के फ्यूल टैंक की क्षमता 85 लीटर है। इसका सर्टिफाइड माइलेज 12.1 किलोमीटर प्रति लीटर है। इस में जीप का कमांड ट्रेक 4-व्हील ड्राइव सेटअप भी दिया गया है।

बात करें फीचर्स की तो रैंग्लर अनलिमिटेड में 6.5 इंच का टचस्क्रीन यूकनेक्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो नेविगेशन, ब्लूटूथ और वॉइस कमांड सपोर्ट करेगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें एल्पाइन ऑल वैदर साउंड सिस्टम दिया गया है। ऑडियो सिस्टम की इंटरनल मैमोरी 40 जीबी है, इसमें 28 जीबी का स्टोरेज भी उपलब्ध होगा।

केबिन की बात करें तो यहां दो कलर थीम ऑल ब्लैक और ब्लैक एंड डार्क सैडल शेड का विकल्प मिलेगा। सीट पर लैदर अपहोल्स्ट्री मिलेगी। यह केबिन की कलर थीम पर निर्भर होगी। रैंग्लर अनलिमिटेड में फ्रंट हीटेड सीट और पीछे की तरफ 60:40 अनुपात में फोल्ड होने वाली सीटें दी गई हैं।

एक्सटीरियर की बात करें तो यह सॉफ्ट टॉप और हार्डटॉप दोनों विकल्प में मिलेगी। इसमें मैटल डोर और रोल-अप विंडो दी गई है। ऑटोमैटिक हैलोजन हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स भी इसमें मिलेंगे। विंडस्क्रीन में टिंटेड ग्लास इस्तेमाल हुआ है। साइड प्रोफाइल में इलेक्ट्रिक रियर व्यू मिरर दिए गए हैं। पत्थरीले रास्तों पर कार आसानी से चल सके, इसके लिए यहां 17 इंच के अलॉय व्हील और ऑफरोडर टायर दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट मल्टी स्टेज एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, बार्स के साथ पैडिंग और ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है।

कंपनी की ओर से रैंग्लर अनलिमिटेड पर दो साल और अनलिमिटेड किलोमीटर और रोडसाइड असिस्टेंस की वारंटी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : ग्रैंड चेरोकी में मिलेंगे दो वेरिएंट, दिवाली तक होगी लॉन्च

r
द्वारा प्रकाशित

raunak

  • 12 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जीप रैंगलर 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत