• English
  • Login / Register

जीप कंपास की तुलना टोयोटा फॉर्च्यूनर से...

प्रकाशित: फरवरी 26, 2018 05:41 pm । cardekhoजीप कंपास 2017-2021

  • 17 Views
  • 1 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

Jeep Compass vs Toyota Fortuner

जीप कंपास को भारतीय ग्राहकों से अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। एडवांस फीचर और कम कीमत की बदौलत ये मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में सबकी पसंदीदा कार बनी हुई है। ज्यादा मांग के चलते इससे फुल साइज एसयूवी कारों की बिक्री प्रभावित हो रही है। यहां हमने जीप कंपास की तुलना फुल साइज एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर से की है। ये दोनों ही एसयूवी अपने सेगमेंट की बादशाह मानी जाती है। क्या रहे इस तुलना के नतीजे, जानेंगे यहां...

Jeep Compass

कद-काठी

  जीप कंपास टोयोटा फॉर्च्यूनर
लंबाई 4395 एमएम 4795 एमएम
चौड़ाई 1818 एमएम 1855 एमएम
ऊंचाई 1640 एमएम 1835 एमएम
व्हीलबेस 1640 एमएम 2745 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस 178 एमएम 184 एमएम

Toyota Fortuner

कद-काठी के मामले में टोयोटा फॉर्च्यूनर ज्यादा बड़ी है। इस में 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं, वहीं जीप कंपास 5-सीटर एसयूवी है। अगर हुंडई ट्यूसॉन और होंडा सीआर-वी से तुलना की जाए तो जीप कंपास की रोड पर अच्छी पकड़ है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा बड़ा है, इस वजह से इसकी ऑफरोडिंग क्षमता ज्यादा बेहतर है। वहीं जीप कंपास का ग्राउंड क्लीयरेंस फॉर्च्यूनर से 6 एमएम छोटा है।

Toyota Fortuner

इंजन और परफॉर्मेंस

पेट्रोल

  जीप कंपास टोयोटा फॉर्च्यूनर
इंजन क्षमता 1.4 लीटर टर्बो 2.7 लीटर
पावर 163 पीएस 166 पीएस
टॉर्क 250 एनएम 245 एनएम
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी/7-स्पीड एटी 5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी
ड्राइव फ्रंट-व्हील-ड्राइव रियर-व्हील-ड्राइव

डीज़ल

  जीप कंपास टोयोटा फॉर्च्यूनर
इंजन क्षमता 2.0 लीटर 2.8 लीटर
पावर 173 पीएस 177 पीएस
टॉर्क 350 एनएम 420 एनएम (एमटी)/450 एनएम (एटी)
गियरबॉक्स 6-स्पीड एमटी 6-स्पीड एमटी/एटी
ड्राइव फ्रंट-व्हील-ड्राइव/ऑल-व्हील-ड्राइव रियर-व्हील-ड्राइव/फ्रंट-व्हील-ड्राइव

Jeep Compass Petrol Automatic

यहां भी नज़र आएंगे अंतर...

  जीप कंपास टोयोटा फॉर्च्यूनर
सेगमेंट मिड साइड एसयूवी फुल-साइज एसयूवी
कीमत 15.16 लाख रूपए से 21.91 लाख रूपए 26.30 लाख रूपए से 31.99 लाख रूपए
मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी फोर्ड एंडेवर, मित्सुबिशी पज़ेरो स्पोर्ट और इसुज़ु एमयू-एक्स
ड्राइविंग मोड ऑटो, स्नो, सेंड और मड ऑल-व्हील-ड्राइव हाई और लो
सीटिंग 5-सीटर 7-सीटर

फीचर

  जीप कंपास टोयोटा फॉर्च्यूनर
ऑडियो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच सिस्टम, 6-स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम के साथ 7-इंच यूनिट, 6-स्पीकर्स वाले साउंड सिस्टम के साथ
स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हिल स्टार्ट असिस्ट 7-एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर
टायर 225/60 आर17 सिल्वर अलॉय 265/60 आर18 मशीन अलॉय व्हील

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2018 में पेश हुई ये टॉप-5 एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience