जीप कंपास ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू, 50,000 रुपये में कराएं बुक
प्रकाशित: जून 11, 2019 07:29 pm । सोनू । जीप ट्रेलहॉक 2019-2021
- 494 Views
- Write a कमेंट
जीप कंपास ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू हो गई है। इसे 50,000 रुपये में बुक किया जा सकता है। यह जीप कंपास का बेहतर ऑफ-रोड वेरिएंट है, इसे खासतौर पर ऑफ-रोडिंग की चाहत रखने वालों के लिए तैयार किया गया है। भारत में इसे जुलाई 2019 में लॉन्च किया जाएगा।
जीप कंपास ट्रेलहॉक में बीएस6 मानकों पर अपग्रेड किया गया 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा। सेगमेंट में यह इकलॉती एसयूवी होगी जिस में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। ऑफ-रोडिंग क्षमता को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस में नया रॉक मोड शामिल किया है। साथ ही कंपनी ने इसके ग्राउंड क्लीयरेंस को भी थोड़ा बढ़ाया है।
जीप कंपास की रेंज में यह नया टॉप मॉडल होगा, इसे लिमिटेड प्लस 4x4 वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया जाएगा। कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपास ट्रेलहॉक की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
यह भी पढ़ें: जीप ने पेश किया कंपास ट्रेलहॉक का भारतीय वर्ज़न