इंजन सॉफ्टवेयर में खराबी, जीप ने वापस बुलाई कंपास एसयूवी
प्रकाशित: फरवरी 27, 2019 03:06 pm । dhruv । जीप कंपास 2017-2021
- 52 Views
- Write a कमेंट
जीप ने कंपास एसयूवी के डीज़ल मैनुअल 2डब्ल्यूडी वेरिएंट को वापस बुलाने (रिकॉल) की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार इनके इंजन सॉफ्टवेयर में खराबी का पता चला है, जिससे कई बार ये निर्धारित उत्सर्जन मानकों की सीमा को पार कर जाती है। दिसंबर 2017 से नवंबर 2018 के बीच बनी कंपास एसयूवी वापस बुलाई गई है।
कंपनी के अनुसार कंपास एसयूवी के पीसीएम (पावरट्रेन कंट्रोल मॉड्यूल) सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जाएगा। अभी कंपनी डीलरशिप पर मौजूद उन कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर रही है, जिनकी डिलीवरी अभी ग्राहकों को नहीं मिली है। जल्द ही कंपनी के डीलर ग्राहकों से संपर्क कर उनकी कारों के सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू करेंगे। कंपनी के अनुसार सॉफ्टवेयर अपडेट करने में 15 मिनट का समय लगेगा।
भारत में जीप कारों की रेंज में कंपास के अलावा कंपनी के पास ग्रैंड चेरोकी और रैंग्लर एसयूवी भी मौजूद है। कंपनी की योजना जल्द ही कंपास रेंज में ट्रेलहॉक वेरिएंट को शामिल करने की है। इसे डीज़ल ऑटोमैटिक में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप कंपास ट्रेलहॉक
0 out ऑफ 0 found this helpful