• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी जीप कंपास ट्रेलहॉक

प्रकाशित: फरवरी 13, 2019 03:31 pm । dhruvजीप कंपास 2017-2021

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

जीप कंपास के नए वेरिएंट ट्रेलहॉक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे आने वाले कुछ समय में लॉन्च किया जा सकता है। यह रेग्यूलर कंपास के टॉप वेरिएंट लिमिटेड प्लस 4x4 से करीब दो लाख रूपए महंगी हो सकती है। लिमिटेड प्लस 4x4 वेरिएंट की कीमत 22.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

जीप कंपास ट्रेलहॉक को भारत में ही तैयार किया गया है। इसका राइट-हैंड-ड्राइव वर्जन कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध ट्रेलहॉक जैसी है। जीप कंपास ट्रेलहॉक में ब्लैक और व्हाइट कलर कोम्बिनेशन वाला बोनट, नए अलॉय व्हील, रेड टो हुक और बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। ट्रेलहॉक वेरिएंट में आगे और पीछे की तरफ नए बंपर भी आयेंगे जो इसे रेग्यूलर कंपास से अलग बनायेंगे। ट्रेलहॉक के केबिन को ब्लैक कलर में रखा गया है, प्रीमियम अहसास लाने के लिए इस में रेड हाइलाइटर दिए गए हैं।

जीप कंपास ट्रेलहॉक में 2.0 लीटर का मल्टीजेट डीज़ल इंजन मिलेगा, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। जानकारी मिली है कि यह वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव में आएगा।

यह भी पढें : जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) पेट्रोल ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 18.9 लाख रूपए

was this article helpful ?

जीप कंपास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience