जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) पेट्रोल ऑटोमैटिक लॉन्च, कीमत 18.9 लाख रूपए
प्रकाशित: जनवरी 15, 2019 12:00 pm । sonny । जीप कंपास 2017-2021
- 16 व्यूज़
- Write a कमेंट
जीप कंपास के फैंस के लिए अच्छी खबर है। जीप ने कंपास एसयूवी के मिड वेरिएंट लॉन्गिट्यूड (ओ) को पेट्रोल इंजन से लैस किया है। इस में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। ऑटोमैटिक वर्जन की कीमत 18.9 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। पहले कंपास एसयूवी के लिमिटेड, लिमिटेड (ओ) और लिमिटेड प्लस पेट्रोल वेरिएंट में ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता था। लॉन्गिट्यूड (ओ) पेट्रोल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जुड़ने के बाद ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरूआती कीमत पहले से कम हो गई है।
जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (ओ) पेट्रोल में बेस वेरिएंट वाला 1.4 लीटर इंजन लगा है, इसकी पावर 163 पीएस और टॉर्क 250 एनएम है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
लॉन्गिट्यूड (ओ) में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7. इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल और प्रोजेक्टर हैलोजन हैडलैंप्स जैसे फीचर दिए गए हैं।
इस में रिवर्स पार्किंग कैमरा, एलईडी टेल लैंप्स और लैदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर नहीं मिलेंगे, ये सभी फीचर लिमिटेड वेरिएंट में दिए गए हैं। लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट की कीमत लिमिटेड से करीब एक लाख रूपए कम है, ऐसे में कीमत को कम करने के लिए फीचर में कटौती होना लाजमी है। अगर आपको ये फीचर चाहिए तो आप इन्हें बाद में भी फिट करवा सकते हैं।
यह भी पढें : हुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया एसएक्स (ओ) एग्जीक्यूटिव वेरिएंट
- Renew Jeep Compass 2017-2021 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful