जीप कंपास पर मिल रहा है 1.47 लाख रूप ए का डिस्काउंट
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2018 02:26 pm । jagdev
- Write a कमेंट
अगर आप जीप कंपास खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर साबित हो सकती है। जीप इंडिया ‘4x4 मंथ’ ऑफर के तहत कंपास एसयूवी पर 1.47 लाख रूपए तक की छूट दे रही है। यह ऑफर जीप कंपास के लिमिटेड 4x4 और लिमिटेड (ओ) 4x4 वेरिएंट पर मान्य है।
जीप कंपास पर यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है। जीप कंपास के लिमिटेड 4x4 वेरिएंट की कीमत 21.18 लाख रूपए है जो 4x2 लिमिटेड वेरिएंट से करीब 1.97 लाख रूपए ज्यादा है। इस ऑफर के तहत कंपनी 4x4 लिमिटेड वेरिएंट पर 1.47 लाख रूपए की छूट दे रही है। अगर आप 50,000 रूपए ज्यादा खर्च करते हैं तो 4x2 लिमिटेड वेरिएंट के बजाय 4x4 लिमिटेड वेरिएंट ले सकते हैं।
जीप कंपास के लिटेड वेरिएंट में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी के अनुसार ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का माइलेज 16.3 किमी प्रति लीटर और टू-व्हील-ड्राइव वेरिएंट का माइलेज 17.1 किमी प्रति लीटर है।
इस ऑफर के अलावा कंपनी अप्रैल 2018 में मुंबई, पुणे और हैदराबाद में एक कैंप का आयोजन भी कर रही है। यहां जीप कंपास खरीदने वाले मौजूदा और संभावित ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव ले सकते हैं। जीप कंपास भारत में कंपनी की सबसे अफोर्डेबल पेशकश है। जीप कंपास के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 15.16 लाख रूपए और डीज़ल वेरिएंट की कीमत 16.28 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है।
यह भी पढें : जीप लाएगी सब 4-मीटर एसयूवी, फोर्ड ईकोस्पोर्ट को देगी टक्कर