• English
  • Login / Register

जगुआर एक्सई तीन फरवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 12, 2016 06:01 pm । akshitजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टाटा के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कंपनी जगुआर लैंड रोवर तीन फरवरी को दिल्ली ऑटो एक्सपो में एक्सई सेडान लॉन्च करने जा रही है। कार की बुकिंग एक लाख रूपए से शुरू हो चुकी हैं।

फिलहाल एक्सई को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। ये इंजन 4-सिलेंडर और टर्बोचार्ज्ड होंगे। पहला इंजन 200 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क देगा। दूसरा इंजन 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क देगा। कम पावर वाली जगुआर एक्सई की कीमत करीब 35 लाख रूपए होने की संभावना है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास व ऑडी ए-4 से होगा।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लि. (जेएलआरआईएल) के अध्यक्ष रोहित सूरी ने कहा-'नई जगुआर एक्सई अपने सेगमेंट में नई तकनीक के साथ आएगी। हमें विश्वास है कि एक्सई की बेहतरीन परफॉर्मेंस और डायनामिक डिजायन के बूते पर यह नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। यह अपने सेगमेंट में गेम चेंजर साबित होगी।'

एक्सई मॉडल जगुआर के डिजायन चीफ इयान कैलम के दिमाग की उपज है। इसे जगुआर के नए एल्युमिनियम आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। एफ-टाइप की तरह ही इसमें रिवेटेड एल्युमिनियम और अलॉय से बना मजबूत यूनी बॉडी स्ट्रक्चर दिया गया है। जगुआर का दावा है कि एक्सई अब तक की सबसे एयरोडायनामिक कार है। इसका मतलब ये है कि यह कार दूसरी कारों के मुकाबले हवा के दबाव को कहीं ज्यादा तेजी से काटने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience