टेस्टिंग के दौरान दिखी जगुआर एक्सई, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 05:54 pm । nabeel । जगुआर एक्सई 2015-2019
- 13 Views
- Write a कमेंट
जगुआर की लग़्जरी सेडान एक्सई भारतीय बाजार में आने वाली है। कार को आधिकारिक तौर पर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। एक्सई का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़, ऑडी ए-4 और मर्सिडीज़-बेंज की सी-क्लास से होगा। इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब हो सकती है। यह जगुआर की सबसे सस्ती कार होगी। कार की बुकिंग एक लाख रूपए से शुरू हो चुकी है।
एक्सई को पुणे स्थित जगुआर के प्लांट में एसेंबल किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो में इसे एक्सएफ सेडान और एफ-पेस क्रॉसओवर के साथ उतारा जाएगा। जगुआर के एफ-पेस मॉडल का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है।
टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई कार एक्सई का बेस मॉडल है। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मौजूद नही हैं। कार का फ्रंट डिज़ायन मौजूदा जगुआर जैसा ही रखा गया है।
एक्सई को ऑल एल्यूमिनियम चेसिस पर तैयार किया गया है। इसमें 2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 194 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क देगा। इसके साथ 2-लीटर का डीज़ल इंजन भी मिलेगा, जो 161 बीएचपी की ताकत देगा। पेट्रोल और डीज़ल दोनों में ही 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। यह कार रियर व्हील ड्राइव होगी। एक्सई के डीज़ल इंजन को नई टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। जगुआर की यह कार यूरोपियन कार ऑफ द ईयर-2016 के लिए भी नॉमिनेट हुई है।
यह भी पढ़ें
0 out ऑफ 0 found this helpful