• English
  • Login / Register

टेस्टिंग के दौरान दिखी जगुआर एक्सई, ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 08, 2016 05:54 pm । nabeelजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

Jaguar XE

जगुआर की लग़्जरी सेडान एक्सई भारतीय बाजार में आने वाली है। कार को आधिकारिक तौर पर फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। एक्सई का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़, ऑडी ए-4 और मर्सिडीज़-बेंज की सी-क्लास से होगा। इसकी कीमत 40 लाख रूपए के करीब हो सकती है। यह जगुआर की सबसे सस्ती कार होगी। कार की बुकिंग एक लाख रूपए से शुरू हो चुकी है।

Jaguar XE

एक्सई को पुणे स्थित जगुआर के प्लांट में एसेंबल किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो में इसे एक्सएफ सेडान और एफ-पेस क्रॉसओवर के साथ उतारा जाएगा। जगुआर के एफ-पेस मॉडल का काफी वक्त से इंतजार हो रहा है।

टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई कार एक्सई का बेस मॉडल है। इसमें प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मौजूद नही हैं। कार का फ्रंट डिज़ायन मौजूदा जगुआर जैसा ही रखा गया है।

Jaguar XE

एक्सई को ऑल एल्यूमिनियम चेसिस पर तैयार किया गया है। इसमें 2-लीटर का पेट्रोल इंजन है जो 194 बीएचपी की ताकत और 320 एनएम का टॉर्क देगा। इसके साथ 2-लीटर का डीज़ल इंजन भी मिलेगा, जो 161 बीएचपी की ताकत देगा। पेट्रोल और डीज़ल दोनों में ही 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। यह कार रियर व्हील ड्राइव होगी। एक्सई के डीज़ल इंजन को नई टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है। जगुआर की यह कार यूरोपियन कार ऑफ द ईयर-2016 के लिए भी नॉमिनेट हुई है।

यह भी पढ़ें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience