Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो में लॉन्च हुई जगुआर एक्सई, कीमत 39.99 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 03, 2016 04:47 pm । manishजगुआर एक्सई 2015-2019

ब्रिटिश लग्ज़री कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एक्सई को ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर दिया है। इस सेडान की कीमत 39.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। भारतीय बाजार में एक्सई का मुकाबला बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़, ऑडी ए4 और मर्सिडीज़-बेंज की सी-क्लास से होगा। एक्सई की एडवांस बुकिंग एक महीने पहले शुरू हो चुकी हैं। कीमतों के मामले में यह लग्ज़री सेगमेंट में जगुआर की सबसे किफायती कार है, जो भारतीय बाजार में मौजूद दूसरी लग्ज़री कारों की बिक्री को खासी प्रभावित करेगी।

इंजन की बात करें तो एक्सई में पेट्रोल इंजनों के दो विकल्प मिलेंगे। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 2.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 200 पीएस की ताकत के साथ 320 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसका दूसरा वर्जन 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन से लैस होगा, जो 240 पीएस की पावर और 340 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। एक्सई के प्रतियोगियों की बात करें तो बीएमड्ब्ल्यू 3-सीरीज़ और ऑडी ए-4 की ताकत क्रमशः 187बीएचपी और 177पीएस की है। यानी ताकत के मामले में एक्सई निश्चित ही दोनों पर भारी पड़ती है।

इसे नए कम वजनी बॉडी स्ट्रक्चर पर डिज़ायन किया गया है। इसमें हल्के एल्यूमिनियन मोनोकॉक चैसिस का इस्तेमाल किया गया है। यह सेडान 0-100 किमी प्रति किमी की रफ्तार केवल 5.1 सेकंड में पा लेगी। इस कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन दिया गया है। कम वज़न, एक्सई को इस सेगमेंट की सबसे बेहतर माइलेज देने वाली कार बनाता है।

अब आते हैं केबिन की तरफ, तो यहां कई लग्ज़री फीचर्स देखने को मिलेंगे। इनमें 8-इंच का इनकंट्रोल इंफोटेंमेंट सिस्टम, एसडी कार्ड सपोर्ट करने वाला नेविगेशन सिस्टम प्रमुख है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है।

एक्सई मॉडल जगुआर के डिजायन चीफ इयान कैलम के दिमाग की उपज है। इसे जगुआर के नए एल्युमिनियम आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। जगुआर का दावा है कि एक्सई अब तक की सबसे एयरोडायनामिक कार है। इसका मतलब ये है कि यह कार दूसरी कारों के मुकाबले हवा के दबाव को कहीं ज्यादा तेजी से काटने में सक्षम है। हाल ही में एक्सई को बड़ी फैमिली कार कैटेगिरी में सुरक्षा के नजरिए से सर्वश्रेष्ठ कार घोषित किया गया है। इससे पहले 2015 में किए गए सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इसे 5-स्टार रेटिंग मिली थी। एक्सई को 2016-यूरोपियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया है। इसका परिणाम 28 फरवरी को घोषित होगा।

यह भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो-2016: मर्सिडीज़ ने एस-क्लास कैब्रियोलेट से उठाया पर्दा

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत