• English
  • Login / Register

जगुआर एक्सई डीज़ल की बुकिंग शुरू

प्रकाशित: मई 03, 2017 07:34 pm । rachit shadजगुआर एक्सई 2015-2019

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर ने एक्सई सेडान के डीज़ल वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 2 लाख रूपए में बुक किया जा सकता है। जगुआर एक्सई डीज़ल को इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा, इसकी कीमत 42 लाख से 45 लाख रूपए के बीच रहने की उम्मीद है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास और ऑडी ए4 के अलावा वोल्वो की एस-60 सेडान से भी होगा।

एक्सई डीज़ल में एक्सएफ सेडान और एफ-पेस एसयूवी वाला 2.0 लीटर का इंजेनियम इंजन मिलेगा, इस इंजन की पावर 180 पीएस और टॉर्क 430 एनएम है। इंजन के साथ जगुआर का 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। फिलहाल एक्सई सेडान केवल 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध थी, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है, एक की पावर 200 पीएस और टॉर्क 320 एनएम है। दूसरे की पावर 240 पीएस और टॉर्क 340 एनएम है। एक्सई सेडान में डीज़ल इंजन का विकल्प आने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा होने की उम्मीद है।

was this article helpful ?

जगुआर एक्सई 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience