Login or Register for best CarDekho experience
Login

जगुआर लैंड रोवर की अक्टूबर सेल्स बढ़ी

प्रकाशित: नवंबर 13, 2015 09:47 am । bala subramaniam

टाटा की स्वामित्व वाली लग्ज़री आॅटो कंपनी के अक्टूबर महीने और सालभर के बिक्री आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जगुआर लैंड रोवर की पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने विश्वभर में पिछले महीने 41,553 वाहनों की बिक्री की है जो अक्टूबर, 2014 के मुकाबले 24 प्रतिशत अधिक है, वहीं जनवरी-अक्टूबर, 2015 तक कंपनी के कुल 3,90,965 वाहनों की बिक्री हुई है जो पिछले साल के मुकाबले 2 प्रतिशत ज्यादा है।

इन आंकड़ों को देखते हुए जेएलआर ग्रुप के सेल्स आॅपरेशनल डायरेक्टर एंडी घोस का कहना है कि ‘जेगुआर एक्सई और लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की बदौलत अक्टूबर, 2015 में जेएलआर की परफोरमेंस में काफी उछाल आया है और आॅटो मार्केट में भी काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। रैंज रोवर स्पोर्ट, रैंज रोवर डिस्कवरी और रैंज रोवर सीरीज़ से यह सेल्स रिकाॅर्ड और भी मजबूत होंगे।'

रीज़नल रिटेल सेल्स रिकाॅर्ड पर एक नज़र डाले तो जेएलआर की बिक्री का एक बड़ा हिस्सा यूएसए, यूके व यूरोप का है, वहीं पिछले माह में चाइना में भी बिक्री के आंकड़ों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वहां पर रैंज रोवर स्पोर्ट, रैंज रोवर के साथ ही जगुआर एक्सई की काफी मांग है।

आगे बढ़ते हुए घोस ने बताया कि ‘जेगुआर एक्सएफ व एक्सजे के साथ जल्द लाॅन्च होने वाले एफ-पेस जैसे माॅडल आने वाले महीनों में इस सेल्स रिकाॅर्ड को और आगे तक ले जाने में सहायक सिद्ध होंगे।'

b
द्वारा प्रकाशित

bala subramaniam

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत