• English
  • Login / Register

जगुआर-लैंड रोवर इंडिया ने लॉन्च किया इन-कंट्रोल एप

प्रकाशित: दिसंबर 18, 2015 06:56 pm । raunak

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

जगुआर लैंड रोवर इंडिया अपने ग्राहकों के लिए एक खास एप लेकर आया है। इस एप की मदद से फोन के हर फंक्शन को कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम के जरिये इस्तेमाल किया जा सकेगा।

इन-कंट्रोल एप के जरिए यूजर फोन के फंक्शनों के अलावा कुछ चुनिंदा एप भी कार के इंफोटेंमेंट सिस्टम के जरिये इस्तेमाल कर पाएंगे। इनमें  एनडीटीवी, हंगामा, मैप-माई-इंडिया व जोमाटो जैसी एप शामिल हैं। यह फीचर जगुआर लैंड रोवर की कारों में अगले साल से उपलब्ध होगा। इससे पहले फोर्ड इंडिया भी अपनी कार में ऐसा ही सिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम दे चुकी है।

यह भी पढ़ें : रेंज रोवर ईवोक फेसलिफ्ट लाॅन्च, कीमत 47.1 लाख रूपए

जगुआर-लैंड रोवर इंडिया के प्रेसिडेंट रोहित सूरी के मुताबिक ‘इन-कंट्रोल, ग्राहकों के लग्ज़री अनुभव और बढ़ाएगा साथ ही टेक्नोलॉजी से हर पल अपडेट रहने वाले लोगों को मनपंसद एप एक्सेस करने का आसान विकल्प भी देगा। यह काफी दिलचस्प टेक्नोलॉजी अपडेट है, जिसे हम लैंड रोवर की गाड़ियों में देने जा रहे हैं, जो पहले ही अपने डिज़ायन, परफॉर्मेंस और बेहतरीन लग्जरी अनुभव के लिए जानी जाती हैं।’  

यह भी पढ़ें : जगुआर एक्सएफ व एक्सई को मिली 5-स्टार रैंकिंग, देखें वीडियो

रॉबर्ट बॉश इंजीनियरिंग व बिजनेस सॉल्यूशन के एमडी विजय रत्नपारखी ने कहा कि ‘जगुआर लैंड रोवर इंडिया के साथ काम कर  हम काफी उत्साहित हैं। क्योंकि दोनों ही कंपनियां ग्राहकों को बेहतर प्रोडक्ट देने के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं।’ एप के बारे में रत्नपारखी ने कहा कि ‘मैं हमेशा पूछा करता था कि क्या कभी फोन पूरी तरह कार से जुड़ पाएगा ? या फिर यह कभी नेविगेशन सिस्टम की जगह ले पाएगा ? यह एप इस मामले में एक बेहतरीन समाधान है। खासकर टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों के लिए तो इस फीचर का अनुभव काफी शानदार होगा।’

यह भी पढ़ें : जगुआर लैंड रोवर स्लोवाकिया में लगाएगी प्लांट

was this article helpful ?

Write your कमेंट

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience