कैमरे में कैद हुई जगुआर की जे-पेस क्रॉसओवर
ब्रिटिश कार कंपनी जगुआर एक बार फिर चर्चा में है। इस बार वजह है इसका नया क्रॉसओवर मॉडल। कैमरे में कैद हुई इस क्रॉसओवर को फिलहाल जे-पेस नाम दिया गया है हालांकि अभी इसे आधिकारिक नाम मिलना बाकी है। लॉन्चिंग के बाद इसे जगुआर एफ-पेस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।
पिछले साल ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि प्रीमियम एसयूवी/क्रॉसओवर मॉडलों की बढ़ती मांग को देखते हुए जगुआर एक नई क्रॉसओवर/एसयूवी पर काम कर रही है। ऐसे में कैमरे में कैद कार की तस्वीरें इस बात को सही साबित करती हैं। हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसके प्लेटफॉर्म को लेकर कई संभावनाएं बनती हैं। पहली तो यह है कि इसे रेंज रोवर के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। दूसरी संभावना यह जताई जा रही है कि जगुआर एफ-पेस के चेसिस में थोड़ा बदलाव कर या फिर जगुआर एक्स-जे के प्लेटफॉर्म पर इसे तैयार किया गया है।
पहले आई रिपोर्ट के अनुसार जे-पेस में वी-6 और वी-8 इंजन दिए जाएंगे। इसमें हाईब्रिड इंजन का विकल्प भी होगा। इसके अलावा इसमें हाई परफॉरमेंस इंजन भी आएगा।
टेस्ट कार में 2.0 लीटर का टर्बो डीज़ल इंजन इस्तेमाल किया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है यानी यह हाईब्रिड डीज़ल इंजन वाला मॉडल था। टेस्ट कार को कैमरे में कैद करने वाले ऑटोब्लॉग ने कार की रजिस्ट्रेशन प्लेट को ब्रिटेन की ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री वेबसाइट पर सर्च कर यह जानकारी जुटाई।
फिलहाल तो यह कार शुरुआती डवलपमेंट स्टेज में है, इसलिए इसकी लॉन्चिंग के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक इस मॉडल को अमेरिका, यूरोप और चीन में साल 2019 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस-क्लास के अलावा जल्द लॉन्च होने वाली ऑडी क्यू-8 और बीएमडब्ल्यू एक्स-7 से होगा।