• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई मारूति की नई एमपीवी

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2017 02:22 pm । raunakमारुति अर्टिगा 2015-2022

  • 15 Views
  • 2 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

मारूति की नई एमपीवी को दिल्ली में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कार को अच्छी तरह से कवर किया गया है, इस वजह से डिजायन और मॉडल का पता नहीं चल पाया है। हमारा मानना है कि यह नई जनरेशन की मारूति सुज़ुकी अर्टिगा हो सकती है।

New Maruti Suzuki Ertiga

मारूति की मौजूदा अर्टिगा को लॉन्च हुए करीब पांच साल हो गए हैं, अब इस में बदलाव की दरकार नज़र आ रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नई अर्टिगा को अगले साल होने वाले इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।

नई अर्टिगा को सुज़ुकी के मजबूत पर कम वज़नी हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा, इसी प्लेटफार्म पर डिजायर, नई स्विफ्ट, बलेनो और इग्निस भी बनी हैं। चर्चाएं हैं कि नई अर्टिगा पहले से कम वज़नी होगी।

New Maruti Suzuki Ertiga

तस्वीरों पर गौर करें तो हम पायंगे कि नई अर्टिगा की लंबाई को बढ़ाया गया है, इस वजह से इस में ज्यादा जगह मिलेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि फीचर के मामले में यह डिजायर से मिलती-जुलती होगी, इस में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें, एलईडी टेललैंप्स, डायमंड कट अलॉय व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी समेत कई फीचर मिलेंगे।

New Maruti Suzuki Ertiga

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीडीआईएस200 डीज़ल इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी (एसएचवीएस) के साथ दिया जा सकता है। पेट्रोल वेरिएंट में बलेनो आरएस वाला 1.0 लीटर का बूस्टरजेट इंजन दिया जा सकता है, इसकी पावर 102 पीएस और टॉर्क 150 एनएम है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience