• English
    • Login / Register

    आईपीएल स्टार ऋतुराज गायकवाड़ टाटा टियागो ईवी से हुए काफी इंप्रेस, जानिए इस कार के बारे में क्या कहा

    प्रकाशित: मई 15, 2023 03:04 pm । स्तुतिटाटा टियागो ईवी

    • 232 Views
    • Write a कमेंट

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के ऋतुराज गायकवाड़ (जर्सी नंबर 31 प्लेयर) ने हाल ही में टाटा टियागो ईवी के अंदर बैठकर ड्राइव एक्सपीरिएंस लिया और वह इस गाड़ी से काफी प्रभावित हुए। आईपीएल के एक शो के हिस्से के रूप में, जहां प्लेयर्स को पर्सनल लेवल पर जानने का मौका मिलता है, उनका इंटरव्यू इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में लिया गया जिसमें उनसे उनकी ज़िन्दगी और करियर से जुड़े विषयों पर बातचीत की गई। ऋतुराज का टाटा टियागो ईवी को लेकर क्या है कहना, इसके बारे में जानेंगे यहां:

    रेंज

    Tata Tiago EV

    टियागो ईवी के अंदर बैठने से पहले उन्हें बताया गया कि यह इलेक्ट्रिक हैचबैक कार फुल चार्ज में 315 किलोमीटर (टाटा द्वारा बताए गए आंकड़े) की रेंज तय कर सकती है। इससे आश्चर्यचकित होकर उन्होंने कहा कि इस रेंज के साथ वह अपने घर पुणे से लोनावला का सफर तय कर सकते हैं और लोनावला से वापस पुणे भी लौट सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी की अब तक 10,000 से ज्यादा ग्राहकों को मिली डिलीवरी

    हम इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि भारतीय बाजार में मौजूद कोई भी इलेक्ट्रिक कार ऑन-रोड यह दूरी तय नहीं कर सकती है। लेकिन, हमारे एक्सपीरियंस के आधार पर हम इस बात के बारे में जरूर जान सके कि टाटा टियागो ईवी वास्तविक तौर पर फुल रिचार्ज के बाद 200 से 220 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है।

    साइलेंट कार

    Tata Tiago EV Electric Motor

    जब वह टियागो ईवी के अंदर बैठे तो उन्हें यह भी नहीं पता था कि कार पहले ही चालू हो चुकी थी और वह विश्वास नहीं कर पा रहे थे कि गाड़ी बिलकुल भी आवाज़ कैसे नहीं कर रही है। यह एक्सपीरिएंस सभी इलेक्ट्रिक कारों के लिए बिलकुल सच है क्योंकि ऐसी कारों में इंजन नहीं होता है और वह बैटरी पैक व मोटर से चलती हैं।

    नहीं है पहला इंटरेक्शन

    Tata Tiago EV Dented

    इस गाड़ी की रेंज व साइलेंट नेचर ने सीएसके के ओपनिंग बैट्समैन को काफी प्रभावित किया। इस आईपीएल सीजन में टियागो ईवी के साथ यह उनका पहला इंटरेक्शन नहीं था। हाल ही में रुतुराज ने कार पर अपनी छाप छोड़ी थी जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए एक छक्का मारा था और गेंद टियागो ईवी के दरवाजे पर जाकर लगी थी जिससे इसके डोर पर डेंट आ गया था।

    यह भी पढ़ें: टाटा पंच ईवी पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

    ऋतूराज गायकवाड़ आईपीएल के इस सीजन में मैच के दौरान टियागो ईवी पर शॉट मारने वाले इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं। टाटा का कहना है कि हर बार कार को गेंद लगने पर वह एक अच्छे काम के लिए 5 लाख रुपए डोनेट करेगी।

    हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं कि आप टियागो ईवी के बारे में क्या पसंद करते हैं।

    यह भी देखेंः टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा टियागो ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience