• English
  • Login / Register

इंडियन सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस vs यूरोपियन सी3 एयरक्रॉस: दोनों वर्जन के बीच इन 5 बड़े अंतर पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: जून 20, 2024 06:36 pm । rohitसिट्रोएन एयरक्रॉस

  • 474 Views
  • Write a कमेंट

India-spec Citroen C3 Aircross vs Europe-spec Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को भारत में सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसमें 5 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के ऑप्शंस दिए गए हैं। सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी कार की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 14.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली के बीच है। इसे अब यूरोपियन मार्केट में भी लॉन्च कर दिया गया है जिसमें समान सीटिंग लेआउट के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके इंडियन वर्जन और यूरोपियन वर्जन में थोड़ी बहुत समानताएं है और फीचर्स के मोर्चे पर दोनों काफी अलग अलग है। दोनों कारों में 5 बड़े अंतर पर आगे डालिए एक नजर:

ज्यादा स्टाइलिश

India-spec Citroen C3 Aircross
Europe-spec Citroen C3 Aircross

इंडियन मॉडल के मुकाबले सी3 एयरक्रॉस के यूरोपियन मॉडल के फ्रंट में यूनीक प्रोफाइल नजर आता है। इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप,स्लीक ग्रिल और शार्प डिजाइन के एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे इसका फ्रंट काफी प्रीमियम नजर आ रहा है। 

India-spec Citroen C3 Aircross side
Europe-spec Citroen C3 Aircross side

इसमें इंडियन मॉडल की तरह यूरोपियन सी3 एयरक्रॉस में 17 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं ​और इसे थोड़ा स्टाइलिश बनाने के लिए डिजाइन को हल्का सा बदला गया है। बैक पोर्शन की बात करें तो यहां पर केवल नया बंपर देकर इसे अपडेट किया गया है। इसके अलावा इस यूरोपियन मॉडल के फ्रंट और रियर में सिट्रोएन का नया लोगो दिया गया है। 

अपमार्केट इंटीरियर

India-spec Citroen C3 Aircross cabin
Europe-spec Citroen C3 Aircross cabin

इंडियन मॉडल के मुकाबले सी3 एयरक्रॉस के यूरोपियन मॉडल के केबिन को एक अपमार्केट अपील दी गई है। जहां इनकी सेंट्रल डिस्प्ले तो एक जैसी नजर आती है तो वहीं डैशबोर्ड और कंसोल काफी अलग है। यहां नया 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें टिपिकल इंस्टरुमेंट क्लस्टर तो नहीं दिया गया है मगर यहां स्लीक और ज्यादा स्टाइलिश साइड एसी वेंट्स,स्लीक सेंट्रल कंसोल और केबिनमें कुछ सिल्वर और पियानो ब्लैक एसेंट्स दिए गए हैं। हालांकि यूरोपियन सी3 एयरक्रॉस में फैब्रिेक अपहोल्स्ट्री ही दी गई है जो कि इंडियन वर्जन में भी दी गई है।  

लंबी फीचर लिस्ट 

Europe-spec Citroen C3 Aircross wireless phone charging

इंडियन मॉडल के मुकाबले यूरोपियन सी3 एयरक्रॉस की फीचर लिस्ट काफी लंबी है। इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, हीटिंग फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ओआरवीएम और एक हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि दोनों कारों में एक समान वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाली 10.2 इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई है। 

सेफ्टी फीचर्स 

Europe-spec Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन ने यूरोपियन सी3 एयरक्रॉस में इंडियन मॉडल से ज्यादा फीचर्स दिए हैं जिनमें छह एयरबैग, फ्रंट और साइड पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट, लेन-कीप असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन सहित कई एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के अंतर्गत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं। 

इलेक्ट्रिक समेत कई तरह के पावरट्रेन के ऑप्शंस

यूरोप में लॉन्च हुई सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में दो तरह के पेट्रोल पावरट्रेन: 100 पीएस की पावर वाले 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ), और 48 वोल्ट की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस 136 पीएस पावरफुल 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस दी है जिसमें ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। 

Europe-spec Citroen C3 Aircross EV

पहली बार सी3 एयरक्रॉस के 5 सीटर मॉडल में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। इसमें 44 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी क्लेम्ड रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। इसमें 113 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। सी3 एयरक्रॉस का एक और दमदार वर्जन 2025 तक लॉन्च किया जाएगा जिसकी रेंज 400 किलोमीटर तक होगी। 

India-spec Citroen C3 Aircross rear
Europe-spec Citroen C3 Aircross rear

इंडियन मार्केट की बात करें तो सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस ईवी को यहां भी लॉन्च किया जा सकता है जिसकी लॉन्च टाइमलाइन से पर्दा उठाया जाना बाकी है। 

तो ये थे इंडियन सी3 एयरक्रॉस के मुकाबले यूरोपियन मॉडल में किए गए बदलाव। यूरोपियन वर्जन में कौनसे बदलाव या फीचर्स आप देखना चाहेंगे इसके इंडियन वर्जन में? कमेंट बॉक्स में हमें जरूरत बताएं। 

ज्यादा ऑटोमोटिव अपडेट्स पाने के लिए कारदेखो के व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें। 

was this article helpful ?

सिट्रोएन एयरक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience