• English
  • Login / Register

मेड इन इंडिया जीप रैंगलर 17 मार्च को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इस कार में खास

संशोधित: मार्च 15, 2021 10:11 am | सोनू | जीप रैंगलर 2023-2024

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट

2019 Jeep Wrangler Launched At Rs 63.94 Lakh

  • भारत में बनी जीप रैंगलर कार की प्री-बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
  • इसे जीप इंडिया के रंजनगांव प्लांट में असेंबल किया जाएगा, जबकि पहले इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जा रहा था।
  • रैंगलर में 268 पीएस पावर वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा, इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है।
  • इसकी प्राइस 40 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है जबकि पहले इसकी कीमत 63.94 लाख से 68.94 लाख रुपये के बीच थी।

मेड इन इंडिया जीप रैंगलर (Jeep Wrangler) को पहले 15 मार्च 2021 को लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब कंपनी इस अपकमिंग कार को 17 मार्च को लॉन्च करेगी। रैंगलर एसयूवी को अब तक यहां इंपोर्ट करके बेचा रहा था, जबकि इस बार इसे यहां असेंबल करके उतारा जाएगा। यह जीप की आईकॉनिक ऑफ-रोडर कार है जिसे भारत में कंपनी के रंजनगांव प्लांट में तैयार किया जाएगा।

2021 जीप रैंगलर को दो वेरिएंट रूबिकोन और सहारा में पेश किया जा सकता है। इंपोर्ट करके बेची जाने वाली रैंगलर कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 268 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। चर्चाएं हैं कि कंपनी टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा इस बार इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी दे सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव और दोनों एक्सल पर डिफरेंशियल लॉकिंग फंक्शन मिलेगा।

Locally Assembled 2021 Jeep Wrangler Production Commences, Prices To Go Down!

जीप रैंगलर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अपनी ऑफ रोडिंग क्षमताओं के लिए मशहूर है। इसके इंडियन मॉडल में फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और मड टेरेन टायर जैसे फीचर मिलेंगे।

यह भी देखें: जीप रैंगलर Vs लैंड रोवर डिफेंडर

इसके अलावा इस जीप एसयूवी में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.4 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, एलईडी हेडलैंप, एम्बिएंट लाइटिंग, वाशेबल फ्लोर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रिमूवेबल डोर और हार्ड टॉप रूफ, ट्विन पोड एनालॉक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट व साइड एयरबैग जैसे फीचर भी मिल सकते हैं। 

भारत में जीप रैंगलर कार का कंपेरिजन फिलहाल किसी भी गाड़ी से नहीं है। भारत में असेंबल होने के चलते इस बार इसकी कीमत 40 लाख रुपये के करीब हो सकती है जबकि वर्तमान में इस कार की प्राइस 63.94 लाख से 68.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

यह भी देखें: जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

जीप रैंगलर 2023-2024 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप रैंगलर 2023-2024

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience