• English
  • Login / Register

स्कोडा कामिक से उठा पर्दा, जानिये कब होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 26, 2019 06:33 pm । dineshस्कोडा कामिक

  • 82 Views
  • Write a कमेंट

स्कोडा ने अपनी सबसे चर्चित एसयूवी कामिक से पर्दा उठा दिया है। इसे मार्च में आयोजित होने वाले जिनेवा मोटर शो-2019 में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। स्कोडा कारों की रेंज में इसे कारॉक के नीचे पोजिशन किया जाएगा। कारॉक एसयूवी को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाना है।

Skoda Kamiq

स्कोडा कामिक को एमक्यूबी ए0 प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसकी लंबाई 4241 एमएम, चौड़ाई 1793 एमएम और ऊंचाई 1531 एमएम होगी। सेगमेंट में यह सबसे छोटी और सबसे चौड़ी एसयूवी होगी। इसका व्हीलबेस भी सेगमेंट में सबसे बड़ा होगा। स्कोडा कामिक का बूट स्पेस 400 लीटर होगा, जिसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1395 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। स्कोडा कामिक की को-पैसेंजर सीट भी फोल्ड होंगी। इससे आप कार में 2447 एमएम लंबा सामान भी रखकर ले जा सकेंगे।

कद-काठी

  स्कोडा कामिक हुंडई क्रेटा निसान किक्स फॉक्सवेगन टी-क्रॉस (ब्राजील मॉडल)
लंबाई 4241 एमएम 4270 एमएम 4384 एमएम 4199 एमएम
चौड़ाई 1793 एमएम 1780 एमएम 1813 एमएम ---
ऊंचाई 1531 एमएम 1665 एमएम (रूफ रेल्स समेत) 1656 एमएम 1568 एमएम
व्हीलबेस 2651 एमएम 2590 एमएम 2673 एमएम 2651 एमएम

स्कोडा कामिक का डिजायन स्कोडा कारॉक और कोडिएक से प्रेरित है। आगे की तरफ स्कोडा की सिग्नेचर ग्रिल दी गई है। ग्रिल के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे आकर्षक बनाता है। इसके दोनों ओर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें, टर्न इंडिकेटर के साथ दी गई है। डीआरएल के नीचे की तरफ एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।

Skoda Kamiq

साइड वाले हिस्से का डिजायन साफ-सुथरा है। यहां शार्प शोल्डर लाइन दी गई है, जो कार के आगे वाले हिस्से से शुरू होकर पीछे की ओर जाती है। राइडिंग के लिए इस में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत आने वाली कार में 17 इंच के व्हील दिए जा सकते हैं।

अब चलते हैं पीछे वाले हिस्से की तरफ... कामिक एसयूवी में सी शेप वाले टेललैंप्स दिए गए हैं। कार के टेलगेट का डिजायन भी पसंद आने वाला है। कार में ऑफ-रोडिंग और स्पोर्टी टच देने के लिए बंपर पर सिल्वर कलर का इस्तेमाल हुआ है।

Skoda Kamiq

स्कोडा कामिक के केबिन से जुड़ी जानकारी कंपनी पहले ही साझा कर चुकी है। इसका केबिन स्कोडा स्काला से मिलता-जुलता होगा। केबिन में 9.2 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन यूनिट मिलेगी। केबिन को मॉडर्न टच देने के लिए इस में 10.25 इंच ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। चर्चाएं हैं कि ये दोनों फीचर भारत आने वाली कार में भी दिए जा सकते हैं। अनुमान ये भी है कि कंपनी भारतीय मॉडल में केवल 8.0 इंच टचस्क्रीन यूनिट दे सकती है।

Skoda Kamiq

सेफ्टी के लिहाज से भी स्कोडा कामिक फीचर लोडेड कार होगी। इस में फ्रंट असिस्ट और लैन असिस्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। इसके अलावा नौ एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा (सेंसर के साथ), रियर ट्रैफिक अलर्ट और हैंड्स-फ्री पार्किंग जैसे फीचर भी मिलेंगे। भारत आने वाली एसयूवी में इन में से अधिकांश फीचर नहीं मिलेंगे। भारतीय मॉडल में मल्टीपल एयरबैग, एबीएस, ईबी, ट्रेक्शन कंट्रोल और ईएसपी जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

Skoda Kamiq

स्कोडा कामिक तीन इंजन 1.0 लीटर टीएसआई, 1.5 लीटर टीएसआई और 1.6 लीटर टीडीआई इंजन मिलेगी। 1.0 लीटर इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। एक की पावर 95 पीएस और टॉर्क 175 एनएम होगा, दूसरे की पावर 115 पीएस और टॉर्क 200 एनएम होगा। 1.5 लीटर इंजन 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। 1.6 लीटर इंजन की पावर 115 पीएस और टॉर्क 250 एनएम होगा।

Skoda Kamiq

कंपनी 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प भी आएगा। इस में 90 पीएस की पावर और 160 एनएम का टॉर्क मिलेगा।

Skoda Kamiq

भारत आने वाली कार में अभी तक 1.0 लीटर इंजन मिलने की पुष्टि हुई है। कंपनी की योजना सीएनजी वेरिएंट भी भारत में उतारने की है। भारत में कामिक एसयूवी को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए के आसपास हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, निसान किक्स और फॉक्सवेगन टी-क्रॉस से होगा।

यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट

was this article helpful ?

स्कोडा कामिक पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience