ऐसा है फोर्ड ईकोस्पोर्ट का फेसलिफ्ट अवतार, जानिये खासियतें
प्रकाशित: मई 01, 2017 05:24 pm । raunak । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने ऑटो शंघाई-2017 में एशिया पैसिफिक देशों के लिए तैयार ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट अवतार से पर्दा उठाया है, यही मॉडल भारत में भी लॉन्च होगा। फोर्ड ने पिछले साल नवम्बर में उत्तरी अमेरिका में भी नई ईकोस्पोर्ट को पेश किया था। उत्तरी अमेरिका में बिकने वाली यह पहली मेड-इन-इंडिया कार होगी, इसे फोर्ड के चेन्नई प्लांट से निर्यात किया जाएगा।
ऑटो शंघाई-2017 में जिस ईकोस्पोर्ट को दिखाया गया है, वो चीनी बाज़ार के मुताबिक बनी है। हालांकि बाहरी और केबिन के डिजायन से भारत में लॉन्च होने वाले मॉडल का काफी अंदाजा लगाया जा सकता है।
अमेरिकी मॉडल के उलट ईकोस्पोर्ट के एशिया पैसिफिक वर्जन में पीछे की तरफ स्पेयर व्हील (स्टेप्नी) को मौजूदा मॉडल की तरह बरकरार रखा गया है, उत्तरी अमेरिकी मॉडल में ऐसा नहीं होगा। वहीं यूरोपीय देशों में मौजूद ईकोस्पोर्ट में भी टेलगेट पर स्पेयर व्हील का फीचर वैकल्पिक तौर पर ही आता है।
मौजूदा वर्जन से तुलना करें तो फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में स्पेयर व्हील पर नए डिजायन वाला कवर दिया गया है। चीन में लॉन्च होने वाली फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट के केबिन में ड्यूल टोन कलर वाला (ब्लैक और बेज़) डैशबोर्ड दिया गया है, वहीं उत्तरी अमेरिका में जाने वाली ईकोस्पोर्ट के केबिन को ऑल-ब्लैक लेआउट में रखा गया है। भारत में मौजूद ईकोस्पोर्ट का केबिन ब्लैक और ग्रे कलर में है, संभावना है कि भारत आने वाली फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट कई मामलों में चाइनीज मॉडल से मिलती-जुलती होगी।
यह भी पढें : फेसलिफ्ट फोर्ड ईकोस्पोर्ट से उठा पर्दा, अगले साल आएगी भारत