• English
  • Login / Register

फेसलिफ्ट फोर्ड ईकोस्पोर्ट से उठा पर्दा, अगले साल आएगी भारत

संशोधित: नवंबर 15, 2016 07:56 pm | raunak | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 15 Views
  • 3 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिये फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट से पर्दा उठा दिया है। इसे दुनिया के सामने जल्द आयोजित होने वाले लॉस एंजिलिस मोटर शो में पेश किया जाएगा। भारत में भी फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट को लॉन्च किया जाना है। उम्मीद है कि नई ईकोस्पोर्ट, नए साल में भारत में दस्तक देगी। अमेरिका में इसकी बिक्री 2018 से शुरू होगी।

दिलचस्प बात ये है कि फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट को कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में बनाया जाएगा। यहां से अमेरिका को निर्यात होने वाली यह पहली मेड-इन-इंडिया फोर्ड कार होगी।

लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, महिन्द्रा टीयूवी-300, नूवोस्पोर्ट और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा। अटकलें हैं कि नई ईकोस्पोर्ट को काफी आक्रामक कीमत पर पेश किया जाएगा। नई ईकोस्पोर्ट के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ इस तरह हैं...

डिजायन

इसके डिजायन में कई बदलाव हुए हैं। सबसे ज्यादा बदलाव आगे की तरफ देखने को मिलेगा। यहां क्रोम ग्रिल दी गई है। जो नई एंडेवर की ग्रिल से मिलती-जुलती है।

हैडलैंप्स मौजूदा ईकोस्पार्ट से मिलते-जुलते हैं, हैडलैंप्स का डिजायन बॉक्सी है, इनमें प्रोजेक्टर प्लस हैलोजन लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है। इंडिकेटर को फॉग लैंप्स के नीचे रखा गया है। साइड में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां केवल नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।

अब आते हैं पीछे की तरफ... टेल लैंप्स के डिजायन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। ईकोस्पोर्ट के अमेरिकन वर्जन में स्पेयर व्हील नहीं मिलेगा। भारत को लेकर संभावना है कि यहां नई ईकास्पोर्ट में स्पेयर व्हील दिया जा सकता है।

केबिन और फीचर

नई ईकोस्पोर्ट के केबिन में काफी बदलाव हुए हैं। यही फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की सबसे बड़ी खासियत होगी। बदलावों में नया स्टीयरिंग व्हील और ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल कंसोल पर ‘फ्लोटिंग’ टाइप टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम शामिल है।

उम्मीद है कि अमेरिकन वर्जन की तरह भारत में भी नई ईकोस्पोर्ट में फोर्ड का सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने हाल ही में यह फीचर नई एंडेवर में भी दिया है। यह इंफोटेनमेंट 8 इंच का है, जो एपल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन सपोर्ट करता है। संभावना है कि अमेरिकी मॉडल में सिंक3 इंफोटेंमेंट सिस्टम 675 वॉट वाले 10 स्पीकर बीएंडओ (बैंग एंड ओलूफसेन) प्ले ऑडियो सिस्टम से जुड़ा होगा। इसमें बीएंडओ प्ले बैज़िंग वाले ट्विटर्स, अगले दरवाजों पर वूफर और पीछे की तरफ सबवूफर मिलेंगे। यह साउंड सिस्टम शायद फोर्ड भारत आने वाली नई ईकोस्पोर्ट में न दे।

अमेरिकी ईकोस्पोर्ट के केबिन में कॉपर फीनिश और स्पोर्ट सीटें मिलेगी। भारतीय बाज़ार को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। अटकलें हैं कि यहां नई ईकोस्पोर्ट के केबिन में ऑल ब्लैक केबिन के साथ ग्लॉसी ब्लैक हाइलाइट दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट ईकोस्पार्ट में सात एम्बिएंट लाइट का विकल्प भी मिलेगा।

इसमें नए लेआउट वाला ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एंडेवर वाले नए स्विच गियर मिलेंगे। ईकास्पोर्ट फसेलिफ्ट में क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट के नीचे क्विक चार्जिंग वाली यूएसबी पोर्ट दी गई है, आगे की तरफ 12 वोल्ट का सॉकेट लगा है। पीछे वाले पैसेंजर के लिए भी 12 वोल्ट का पावर आउटलेट मिलेगा।

इंजन

अमेरिका में फोर्ड ईकोस्पोर्ट को 1.0 लीटर के 3-सिलेन्डर ईकोबूस्ट टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। 2.0 लीटर वाले इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड रहेगा। भारत की बात करें तो यहां ईकोस्पार्ट फेसलिफ्ट को मौजूदा वर्जन वाले 1.5 लीटर टीडीसीआई डीज़ल, 1.5 लीटर टी-वीसीटी और 1.0 लीटर ईकोबूस्ट पेट्रोल इंजन में उतारा जाएगा। यहां ऑल व्हील ड्राइव फीचर मिलने की उम्मीद कम ही है।

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience