रेनो डस्टर के 7 सीटर वर्जन से इंटरनेशनल मार्केट में उठा पर्दा, भारत में 2025 तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024 01:18 pm । भानु । रेनॉल्ट डस्टर 2025
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- डासिया बिग्स्टर के तौर पर रेनो डस्टर 7 सीटर मॉडल से इंटरनेशनल मार्केट में उठा पर्दा
- डस्टर के 2025 मॉडल की तरह हेडलाइट्स और टेललाइट्स दी गई है इसमें
- 19 इंच के अलॉय व्हील्स और बड़ा फ्रंट बंपर भी दिया गया है इसमें
- 10.1 इंच टचस्क्रीन,10 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 4 इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं इसमें जिनके साथ दिया गया है 4 व्हील ड्राइव सेटअप
- 2025 में लॉन्च हो सकती है ये कार,12 लाख रुपये रखी जा सकती है (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है कीमत
रेनो डस्टर के 2025 मॉडल के एक्सटेंडेड वर्जन से डासिया बिग्स्टर नाम से इंटरनेशनल मार्केट में शोकेस किया गया है। इसका 2025 तक भारत में डेब्यू हो सकता है। बता दें कि डासिया रेनो की ही सहयोगी कंपनी है जिसने साल 2021 में बिग्स्टर का कॉन्सेप्ट फॉर्म शोकेस किया था। इससे पहले रेनो ने कंफर्म किया था कि वो 2025 तक डस्टर को भारत में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है और बिग्स्टर को भी भारत में डस्टर के 7 सीटर वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। डासिया बिग्स्टर में क्या कुछ दिया गया है खास,जानिए आगे:
एक्सटीरियर
डासिया बिग्स्टर का फ्रंट डिजाइन डासिया डस्टर के जैसा ही लग रहा है जिसमें स्लीक एलईडी हेडलाइट्स के साथ वाय शेप के एलिमेंट्स दिए गए हैं। हालांकि बिग्स्टर में लोअर ग्रिल के पास प्लास्टिक क्लैडिंग नहीं दी गई है। इसमें बंपर के पीछे फॉग लाइट्स दी गई है और इसमें सिल्वर स्किड प्लेट भी दी गई है।
साइड प्रोफाइल की बात करें तो बिग्स्टर में 19 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स,हेक्सागॉनल व्हील आर्क और रग्ड एसयूवी लुक के लिए ब्लैक बॉडी क्लैडिंग दी गई है। इसमें साइड मिरर्स पर टर्न इंडिकेटर्स दिए गए है और रियर डोर हैंडल्स को सी पिलर पर पोजिशन किया गया है। इसके अलावा इसमें सिल्वर रूफ रेल्स और ब्लैक रूफ का भी ऑप्शन दिया गया है।
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां डस्टर की तरह वाय शेप्ड एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इसके बूट डोर पर कार्बन फाइबर के उपर 'डासिया' का नाम दिया गया है और साथ ही इसमें लाइट कलर की स्किड प्लेट के साथ दमदार सा बंपर दिया गया है। इसके अलावा रियर का ओवरऑल डिजाइन फ्लैट है और इसमें इंटीग्रेटेड रियर स्पॉयलर दिया गया है।
इंटीरियर,फीचर्स और सेफ्टी
डासिया बिग्स्टर में ड्युअल टोन ग्रे और ब्लैक इंटीरियर दिया गया है और इसके केबिन में सस्टेनेबल मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है।
इसका डैशबोर्ड डस्टर जैसा है जिसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन और 10 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीकर आर्कमीज साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और ड्युअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसकी ड्राइवर सीट इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल है जिसके साथ मैनुअल लंबार सपोर्ट दिया गया है। इसके सेंटर आर्मरेस्ट में कूल्ड स्टोरेज कंपार्टमेंट,चार्जिंग स्पेस और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं।
डासिया बिग्स्टर की सेकंड रो में बेंच सीट दी गई है जो 40:20:40 के अनुपात में फोल्ड हो सकती है। इसकी तीनों सीट्स पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं और इसकी मिडिल सीट कपहोल्डर्स के साथ फोल्ड होने के बाद आर्मरेस्ट का काम भी कर सकती है।
इसके ग्लोबल मॉडल में थर्ड रो नहीं दी गई है और इसमें 667 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। हालांकि इसके इंडियन वर्जन में थर्ड रो दी जा सकती है जिससे इसकी बूट लोडिंग कैपेसिटी कम हो जाएगी।
सेफ्टी के लिए बिग्स्टर में मल्टीपल एयरबैग्स,रियर पार्किंग कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रुज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पावरट्रेन
डासिया बिग्स्टर के इंटरनेशनल मॉडल में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन का नाम |
हाइब्रिड 155 |
टीसीई 140 |
टीसीई 130 4x4 |
इंजन कैपेसिटी |
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड 4-सिलेंडर पेट्रोल (इंजन कैपेसिटी का खुलासा नहीं) |
1.2 लीटर 3-सिलेंडर 48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन |
1.2 लीटर 3-सिलेंडर 48वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ टर्बो-पेट्रोल इंजन |
पावर |
157 पी.एस |
142 पी.एस |
132 पी.एस |
टॉर्क |
170 एनएम |
230 एनएम |
230 एनएम |
ट्रांसमिशन |
घोषणा होनी बाकी |
6-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल |
ड्राइवट्रेन* |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
फ्रंट व्हील ड्राइव |
4डब्ल्यूडी |
एफडब्ल्यूडी = फ्रंट-व्हील-ड्राइव; 4डब्ल्यूडी = 4 व्हील ड्राइव
इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल एलपीजी पावर्ड इको जी 140 टर्बो इंजन दिया गया है। भारत में भी बिग्स्टर में यही पावरट्रेन दिया जा सकता है।
संभावित कीमत और मुकाबला
7 सीटर रेनो डस्टर की कीमत डस्टर के 2025 मॉडल से ज्यादा हो सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारत में इसका मुकाबला टाटा सफारी, हुंडई अल्कजार,एमजी हेक्टर प्लस और महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी मिड साइज एसयूवी कारों से रहेगा।