• English
  • Login / Register

तस्वीरों में देखें कैसी है नई हुंडई वरना

प्रकाशित: अगस्त 28, 2017 12:52 pm । raunakहुंडई वरना 2017-2020

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

2017 Hyundai Verna

हुंडई की नई वरना सेडान लॉन्च हो चुकी है, इसका मुकाबला होंडा सिटी और मारूति सियाज़ से है। नई वरना के फीचर और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी हम पहले दे चुके हैं, आज यहां हम तस्वीरों के जरिये देखेंगे कि कैसी है नई वरना सेडान...

2017 Hyundai Verna

इस में प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, कॉर्नरिंग लैंप्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ दिए गए हैं। आगे की तरफ हुंडई की नई कास्केडिग ग्रिल लगी है।

2017 Hyundai Verna

बोनट थोड़ा लंबा नज़र आता है। पुराने मॉडल की तरह नई वरना में भी कूपे मॉडल जैसी रूफलाइन दी गई है।

2017 Hyundai Verna

16 इंच के नए 5-स्पॉक डायमंड-कट अलॉय व्हील लगे हैं।

2017 Hyundai Verna

हुंडई एलांट्रा से मिलते-जुलते प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

Hyundai Verna: Old vs New (dimensions)

नई वरना पहले से 65 एमएम ज्यादा लंबी और 29 एमएम ज्यादा चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी पहले से 30 एमएम बड़ा है।

Hyundai Verna: Old vs New (dimensions)

एलीट आई-20 और एलांट्रा से मिलते-जुलते नए स्लीक और रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

2017 Hyundai Verna

पीछे की तरफ स्पोर्टी डिजायन वाला ड्यूल-टोन बंपर दिया गया है, जो सबका ध्यान खींचता है।

2017 Hyundai Verna

सेगमेंट-फर्स्ट वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी गई है, लंबी राइडिंग के दौरान ये पैसेंजर को थकने नहीं देती।

2017 Hyundai Verna

हुंडई का नया 7.0 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो और मिररलिंक कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। मनोरंजन के लिए इस में 6-स्पीकर्स वाला आर्कामिस साउंड सिस्टम दिया गया है।

2017 Hyundai Verna

केबिन में पहले की तरह ब्लैक और बैज कलर का कोम्बिनेशन देखा जा सकता है। इस में सनरूफ भी दिया गया है।

2017 Hyundai Verna

ड्यूल एयरबैग को सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड रखा गया है, जबकि टॉप वेरिएंट में छह एयरबैग दिए गए हैं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई वरना 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience