• English
  • Login / Register

कॉम्पेक्ट एसयूवी कार खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इस माह इन कारों पर इतनी कर सकेंगे बचत

संशोधित: मई 19, 2021 11:59 am | स्तुति | महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

  • 2.6K Views
  • Write a कमेंट

  • डस्टर और किक्स पर अधिकतम 75,000 रुपए की बचत की जा सकती है। 

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी कार पर 29,360 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

  • एस-क्रॉस कार पर इस माह 55,100 रुपए तक की बचत की जा सकती है। 

कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों पर मई महीने में कई सारे आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस माह रेनॉल्ट डस्टर और निसान किक्स कार पर अधिकतम 75,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है। वहीं, इस महीने क्रेटा और सेल्टोस कार पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। यदि आप महिंद्रा स्कॉर्पियो, रेनॉल्ट डस्टर, मारुति एस-क्रॉस और निसान किक्स को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन कारों पर अच्छी-खासी बचत कर सकेंगे। यहां देखें किस कार पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट : -

महिंद्रा स्कॉर्पियो 

Mahindra Scorpio

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

-

एक्सचेंज बोनस 

  15,000 रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000  रुपए तक  

अतिरिक्त ऑफर्स 

10,360 रुपए तक 

कुल

29,360 रुपए तक 

  • स्कॉर्पियो कार पर 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस कार पर 10,360 रुपए के अतिरिक्त ऑफर्स (एसेसरीज़) दिए जा रहे हैं। इस कार पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।  

  • भारत में स्कॉर्पियो कार की प्राइस 12.32 लाख रुपए से 17.02 लाख रुपए के बीच है।   

मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

  30,000 रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस 

  15,000 रुपए

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

  5,000 रुपए

अतिरिक्त ऑफर्स 

5,100 रुपए

कुल 

55,100 रुपए तक 

  • एस-क्रॉस कार पर 30,000 रुपए तक का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5,100 रुपए के अतिरिक्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। 

  • हालांकि, बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। 

  • भारत में एस-क्रॉस कार की प्राइस 8.39 लाख रुपए से 12.39 लाख रुपए के बीच है। 

रेनॉल्ट डस्टर 

ऑफर्स 

डस्टर 

डस्टर टर्बो 

नकद डिस्काउंट 

-

30,000 रुपए तक

एक्सचेंज बोनस  

30,000 रुपए 

30,000 रुपए  

लॉयल्टी बोनस  

15,000 रुपए तक 

15,000 रुपए तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट/ रूरल डिस्काउंट 

30,000 रुपए तक/ 15,000 रुपए 

30,000  रुपए तक / 15,000 रुपए 

कुल 

  45,000 रुपए तक

  75,000 रुपए तक 

  • रेनॉल्ट डस्टर कार पर 75,000 रुपए तक की अधिकतम बचत की जा सकेगी।  

  • इसके नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स के मुकाबले डस्टर टर्बो वेरिएंट्स पर अतिरिक्त 30,000 रुपए तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।

  • डस्टर टर्बो के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर 20, 000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।  

  • रेनॉल्ट डस्टर के आरएक्सएस सीवीटी और एमटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  •  इस कार पर 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या फिर 15,000 रुपए का रूरल ऑफर भी दिया जा रहा है। ग्राहक इनमें से किसी एक ऑफर को ही चुन सकेंगे।  

  • भारत में इस कार की प्राइस 9.73 लाख रुपए से 14.12 लाख रुपए के बीच है।  

 निसान किक्स 

Nissan Kicks

ऑफर्स 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट  

20,000 रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस 

50,000 रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

5,000  रुपए

कुल 

75,000 रुपए तक 

  • किक्स एसयूवी कार पर 20,000 रुपए का नकद डिस्काउंट, 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

  • भारत में इस कार की प्राइस 9.5 लाख रुपए से 14.65 लाख रुपए के बीच है। 

(सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली)

यह भी पढ़ें : 2024 तक अपने पूरे मॉडल लाइनअप का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देगी लैंबॉर्गिनी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience